बी.फॉर्मा के लिए बेस्ट है यह कॉलेज, अगर मिल गया यहां एडमिशन तो संवर जाएगा पूरा भविष्य

admin

1975 से चल रही परंपरा, 7 दिन के लिए 'वृंदावन' बनेगा यह गांव; होगा भव्य आयोजन!

Last Updated:April 24, 2025, 12:20 ISTचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी में बी फार्मेसी एक बेहतर करियर ऑप्शन साबित हो सकता है. खास बात यह है कि यहां की फीस भी काफी कम है. X

सांकेतिक फोटो हाइलाइट्सचरक स्कूल ऑफ फार्मेसी में बीफार्मा कोर्स की 100 सीटें हैं.यहां की सालाना फीस 99,500 रुपए है.एडमिशन के लिए इंटर में साइंस स्ट्रीम अनिवार्य है.मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित अन्य जनपदों से ताल्लुक रखने वाले जो भी युवा मेडिकल फार्मेसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. ऐसे इंस्टीट्यूट की तलाश कर रहे हैं जहां उनको कम फीस में बेहतर अध्ययन का अवसर मिल पाए, तो ऐसे सभी युवाओं के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी काफी अच्छा संस्थान साबित हो सकता है. जहां युवाओं को फार्मेसी से संबंधित बीफार्मा सहित विभिन्न कोर्स में अध्ययन कराया जा रहा है. ऐसे में लोकल 18 की टीम द्वारा चरक स्कूल आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डा. वैशाली पाटिल से खास बातचीत की.

आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ कराया जाता है अध्ययन 

डा. वैशाली पाटिल ने बताया कि जो भी युवा चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी सिर्फ बैचलर फार्मेसी अर्थात बीफार्मा में अध्ययन करना चाहते हैं. वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जैसे ही ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एडमिशन के लिए शुरू की जाएगी. वह सभी ऑनलाइन आवेदन करते हुए मेरिट के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि सीसीएसयू प्रशासन द्वारा यहां हर प्रकार की आधुनिक मशीन युवाओं के लिए उपलब्ध कराई गई है, जिससे कि वह बेहतर प्रशिक्षण हासिल कर अपने भविष्य को संवार सकें.

100 सीटों में होगा प्रवेशप्रिंसिपल डॉक्टर वैशाली पाटिल के अनुसार विश्वविद्यालय से समृद्ध इस कोर्स में 100 सीट निर्धारित की गई है, जिसमें नियमों के अनुरूप मेरिट के अनुसार स्टूडेंट के एडमिशन किए जाते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि समय-समय पर यहां पर विभिन्न एक्सपोर्ट की टीम को भी बुलाया जाता है. जो युवाओं को फार्मेसी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की बारीकियां देते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी युवा फार्मेसी के क्षेत्र में अच्छे तरीके से अध्ययन करते हैं उनके लिए नौकरी की भी अपार संभावनाएं रहती हैं.

क्या होती है फीस

उन्होंने फीस के विषय पर बात करते हुए बताया कि अगर प्राइवेट संस्थानों से अध्ययन करेंगे, तो उसके मुकाबले विश्वविद्यालय से काफी कम फीस में फार्मेसी कोर्स कंप्लीट हो जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां सालाना फीस 99,500 रुपए रखी गई है, जिसमें कौशल मनी भी शामिल है.

इंटर में होना चाहिए साइंस

बताते चलें कि अगर आप भी फार्मेसी कोर्स में अध्ययन करना चाहते हैं, तो जैसे ही सभी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी हो जाएंगे उसके पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ओपन की जाएगी. इसके बाद छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करते हुए अध्ययन कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उनका इंटर में साइंस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 24, 2025, 12:18 ISThomecareerबी फॉर्मा के लिए बेस्ट है यह कॉलेज, मिल गया यहां एडमिशन तो संवर जाएगा भविष्य

Source link