Because of leg injury Australia opener Usman Khawaja not coming to bat in fifth day of the 4th test match | IND vs AUS: चौथे टेस्ट में टीम को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई AUS की टेंशन

admin

Share



Ahmedabad Test Match: चौथे टेस्ट की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है. यही कारण है कि पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लगभग 2 दिन तक बल्लेबाजी की. उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी करीब दो दिन तक बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया. ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक लगाए जबकि भारत की तरफ से विराट कोहली और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक लगाए. पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
चोट के चलते मैदान में नहीं उतरा ये बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बेहतरीन शुरुआत दिलाने वाले उस्मान ख्वाजा चोट के चलते मैच के पांचवें दिन भी बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे हैं. उस्मान को चौथे दिन फील्डिंग के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. मैदान से बाहर जाने के बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था. हालांकि, स्कैन की रिपोर्ट की अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन उनका बल्लेबाजी के लिए मैदान में न उतरना ये संकेत दे रहा है कि उनकी चोट गंभीर है. 
ख्वाजा की जगह कुहनेमैन ओपनिंग करने उतरे 
बता दें, कि चौथे दिन आखिरी बचे कुछ ओवर ऑस्ट्रेलिया को खेलने थे लेकिन ख्वाजा की जगह मैथ्यू कुहनेमैन को ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया. हालांकि, कुहनेमैन पांचवें दिन ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भी बल्लेबाजी के लिए मार्नस लाबुशेन आए. इससे साफ हो गया कि उस्मान को अभी भी दिक्कत है जिसके चलते वह बल्लेबाजी के नहीं उतरे. ऐसे में इस टेस्ट के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका है. 
भारत के लिए जीत बेहद जरूरी 
भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट मैच में जीत बेहद जरूरी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंडिया को ये मैच जीतना ही होगा लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. मैच का नतीजा ड्रॉ ही होता दिख रहा है. पांचवें दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है. टीम ने 1 विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं. ऐसे में कोई चमत्कार ही इस मैच को किसी नतीजे तक पहुंचा सकता है. हालांकि, अगर मैच ड्रॉ भी होता है तो भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह में दिक्कतें आ सकती हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link