beauty tips from bollywood actresses for glowing skin celebfit without parlour nsmp | Beauty Tips: पार्लर के खर्च से बचना है तो अपनाएं इन एक्ट्रेसेस के घरेलू नुस्खे, 5 दिन में मिलेगी दमकती त्वचा

admin

Share



Actresses Beauty Tips: प्रदूषण भरे इस वातावरण में स्किन की देखभाल करना किसी चुनौती से कम नहीं है. गर्मियों में स्किन टैनिंग की समस्या, बरसात में त्वचा का चिपचिपापन झेलना और सर्दयों में स्किन की ड्राईनेस इन सभी दिक्कतों से निजात पाने के लिए महिलाएं लाखों नुस्खे अपनाती हैं, लेकिन इसके कोई खास रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं. ऐसे में हर महिला ये चाहती है कि उसकी स्किन हू-बहू बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसी दिखे. अब आपको ये लगता होगा कि सेलेब्स की इस ग्लोइंग और सुंदर त्वचा के पीछे पार्लर और महंगे प्रोडक्ट्स एक राज होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. हीरोइन भी खुद को सुंदर और ग्लोइंग बनाने के लिए घरेलू नुस्खों का ही इस्तेमाल करती हैं. तो अगर आपको भी चाहिए इन एक्ट्रेसेस जैसी सुंदरता और चेहरे पर निखार, तो आप इनकी तरह कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं. इससे आपका पार्लर जाने का खर्चा और समय दोनों बच सकेगा. 
जानिए एक्ट्रेसेस के घरेलू टिप्स 
1. एश्वर्या राय ब्यूटी टिपएश्वर्या राय की सुंदरता से कौन अनजान है. उनकी ब्यूटी हर किसी का दिल जीत लेती है. लेकिन उनकी ग्लोइंग त्वचा के पीछे का राज है, घर के प्रोडक्ट्स. जी हां, एश्वर्या अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए घरेलू तरीके ही आजमाती हैं. वह अपने बालों की देखभाल के लिए ऐवोकाडो का इस्तेमाल करती हैं. ऐश ने ये बात एक इंटरव्यू में बताई. इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने चेहरे पर केला, दही का फेस पैक लगाती हैं, जिससे उनकी स्किन ग्लो करती है. 
2. आलिया भट्ट ब्यूटी टिपबॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसेस में सबसे अच्छी स्कीन आलिया भट्ट की मानी जाती हैं. आजकल ज्यादातर यंग लड़कियां आलिया जैसी स्कीन चाहती हैं. तो आलिया जैसी इंसटेंट ग्लो के लिए आप अपने चेहरे पर आइस क्यूब का इस्तेमाल करें. जी हां, एक्ट्रेस को जब इंस्टेंट फ्रेशनेस चाहिए होता है, तब वह आइस क्यूब का सहारा लेती हैं. इससे उनकी त्वचा और खिल उठती है. दरअसल, आइस क्यूब से चेहरे पर कसावट आ जाती है. 
3. प्रियंका चोपड़ा का ब्यूटी सीक्रेटप्रियंका चोपड़ा अक्सर फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसी तरह अपनी स्किन की चमक को मेंटेम करने के लिए वो एक अच्छी डाइट फॉलो करती हैं. इसी के साथ प्रियंका अपने चेहरे पर ग्लो के लिए टमाटर का रस लगाती हैं. हफ्ते में 2 से 3 बार ऐसा करने से आपकी स्किन भी चमक उठेगी. इससे स्किन हाईड्रेट रहती है. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link