Last Updated:March 11, 2025, 23:41 ISTमौसम बदलने का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी पड़ता है. इसलिए मौसम बदलने के साथ ही जानवरों की देखरेख भी ठीक ढंग से की जानी चाहिए.X
गिर गाय.गोंडा: बदलते मौसम में कई प्रकार की बीमारियां सक्रिय हो जाते हैं इंसान हो या पशु बदलते मौसम में सबको समस्या होने लगती है. इस समय बदलते मौसम के कारण पशुओं में कई प्रकार की बीमारियां देखने को मिल रही हैं.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान पशु चिकित्सा डॉ राकेश कुमार तिवारी बताते हैं कि बदलते मौसम में पशुओं में कई प्रकार की बीमारियां देखने को मिलती है जैसे मुंह पका, खुर पाक, लंग फीवर (निमोनिया), गलघोंटू, डायरिया, फ्लू और सर्दी-जुकाम समेत कई प्रकार की बीमारियां होती हैं. रोकथाम के लिए किसान भाइयों को समय-समय पर टीकाकरण करवाना चाहिए और अपने पशुओं का अच्छे से देखभाल करना चाहिए.
बदलते मौसम में पशुओं की कैसे करें देखभाल डॉ राकेश तिवारी बताते हैं कि बदलते मौसम में पशुओं को देखभाल के लिए कई तरीके हैं जो इस प्रकार हैं.
स्वच्छता बनाए रखेंडॉक्टर राकेश तिवारी बताते हैं कि पशुओं के रहने की जगह को साफ और सूखा रखें.गंदगी और नमी से बीमारियों के बैक्टीरिया जल्दी फैलते हैं.
समय-समय पर पशुपालक भाई टीकाकरण कराएंडॉ राकेश तिवारी बताते हैं कि पशुओं को समय पर सभी जरूरी टीके लगवाएं. मुंहपका-खुरपका और गलघोंटू जैसी बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अनिवार्य है. डॉ राकेश तिवारी बताते हैं कि पशु चिकित्सक की सलाह लेकर दवाइयों का सही उपयोग करें.
संतुलित आहार देंडॉ राकेश तिवारी के अनुसार मौसम के अनुसार पशुओं के खान-पान में बदलाव करें. हरा चारा, खली, चोकर और पोषक तत्वों से भरपूर आहार दें. साफ और ताजा पानी उपलब्ध कराएं ताकि पशु हाइड्रेटेड रहें.
ठंड और गर्मी से करें बचावडॉ राकेश तिवारी बताते हैं कि सर्दियों में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उनके रहने की जगह को गर्म रखें.गर्मियों में छायादार जगह और ठंडे पानी की व्यवस्था करें.
बीमार पशुओं का तुरंत इलाज कराएंडॉक्टर राकेश तिवारी बताते हैं कि अगर कोई पशु बीमार पड़ता है तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें. बीमार पशु को बाकी पशुओं से अलग रखें ताकि बीमारी न फैले.
डॉ राकेश तिवारी के अनुसार बदलते मौसम में पशुओं की उचित देखभाल करना जरूरी है. समय पर टीकाकरण, सही खान-पान और स्वच्छता से पशु स्वस्थ रह सकते हैं। पशुपालकों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज कराना चाहिए। इससे पशुओं की सेहत अच्छी रहेगी और दूध एवं कृषि कार्यों में उनकी उत्पादकता भी बनी रहेगी.
Location :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :March 11, 2025, 23:41 ISThomeagricultureबदल रहा है मौसम, पशुओं का ऐसे रखें ख्याल, एक्सपर्ट ने दी ये राय