बदायूं. सोमवार शाम उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया. यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत उनकी पत्नी और उनकी मां को गोली मार दी गई. घटना उसहैत थाना क्षेत्र के सतरा गांव में हुए ट्रिपल मर्डर के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मामला बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव का है. यहां के रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा और मां शांति देवी की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस ट्रिपल मर्डर की वारदात के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंच उसहैत थाना पुलिस ने सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, पुरानी रंजिश आई सामनेवहीं इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंच गए हैं. पुलिस राजनीतिक रंजिश को लेकर जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द ही हत्यारोपियों को पकड़ने की बात कही है. ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी है. गांव के रविंद्र दीक्षित के पिता की हत्या राकेश गुप्ता के पिता द्वारा कराने का आरोप था. रविंद्र दीक्षित पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश गुप्ता के पिता की हत्या का आरोप था. पूर्व में चली आ रही रंजिश के कारण हत्याओं की आशंका जताई जा रही है और इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Badaun crime news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 20:14 IST
Source link