‘बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी उपद्रवी’, सीएम योगी का अफसरों को निर्देश

admin

'बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी उपद्रवी', सीएम योगी का अफसरों को निर्देश

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिलों में राजस्व वादों के निस्तारण और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. उन्‍होंने शिकायतकर्ताओं से मिले फीडबैक तथा आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर जनता से मिले फीडबैक के आधार कड़े निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने असंतोषजनक प्रदर्शन करने वालों से जवाब मांगने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कहीं भी किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी तय समय पर जनता से जरूर मिलें.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हर विभाग में जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाए. बैठक में सभी मंडलायुक्त, पुलिस जोन एडीजी, जिलाधिकारी, आईजी, पुलिस कप्तान आदि फील्ड में तैनात अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे. इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. संभल में विगत दिनों हुई घटना से जुड़े उपद्रवियों के साथ पूरी कठोरता के साथ निपटें. जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूल की जाए. अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके पोस्टर लगाएं, जनता का सहयोग लें, सघन सर्च ऑपरेशन चलाएं. एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें: इधर संभल हिंसा में सामने आया PAK कनेक्शन! मस्जिद के पास मिला सबूत, उधर बुलडोजर एक्शन शुरू

ये भी पढ़ें: ‘अगर जान बचानी हो तो…’, युवक के घर लगा सऊदी अरब से आया नोटिस, मचा कोहराम

6 और 25 दिसंबर पर विशेष सतर्कता रखें, कहीं हुड़दंग नहीं होसीएम योगी ने कहा कि 6 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है. अनेक संगठनों द्वारा जुलूस या सभा आदि होंगी. इस समय ध्‍यान देकर जरूरी प्रबंध किए जाएं ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो. इसी तरह 25 दिसंबर को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर ‘सुशासन दिवस’ के भाव के साथ अनेक आयोजन होने प्रस्तावित हैं. इसी दिन क्रिसमस का भी पर्व है. इसके बाद 31 दिसंबर-1 जनवरी को अंग्रेजी नववर्ष पर कहीं भी हुड़दंग न हो.
Tags: CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, CM Yogi Adityanath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi latest news, Cm yogi news today, Lucknow latest news, Yogi Adityanath GovernmentFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 22:48 IST

Source link