बच्चों ने मोहन भागवत से पूछा, ‘आप देश के PM क्यों नहीं बने?’ संघ प्रमुख ने दिया ये जवाब – students asks question from RSS chief Mohan Bhagwat Why do not you became Prime minister of India in Amroha UP got enchanting reply

admin

बच्चों ने मोहन भागवत से पूछा, 'आप देश के PM क्यों नहीं बने?' संघ प्रमुख ने दिया ये जवाब - students asks question from RSS chief Mohan Bhagwat Why do not you became Prime minister of India in Amroha UP got enchanting reply

अमरोहा. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अमरोहा जिले के रजबपुर इलाके के गांव चोटीपुरा में स्थित श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल कॉलेज में मंगलवार को शिरकत की. उन्होंने यज्ञ में हिस्सा लिया. कॉलेज की 134 बच्चियों को उपनयन संस्कार के बाद उन्हें आशीर्वाद दिया. महाविधालय प्रांगण में अशोक का पौधा लगाया. साथ ही दोपहर में भोजन कर विश्राम किया. इसके बाद दोपहर दो बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां कॉलेज की बेटियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.गीता संवाद, गीता गौरव गाथा आदि में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद आरएसएस संघ प्रमुख ने बालिकाओं के सवालों के जबाव दिए. एक छात्रा ने पूछा, ‘अपने प्रभावपूर्णव्यक्तित्व के कारण आप आरएसएस के संचालक होने के साथ देश के प्रधानमंत्री अथवा देश के अन्य वरिष्ठ पदों को भी प्राप्त कर सकते थे, परंतु आपने ऐसा क्यों नहीं किया?’संघ प्रमुख ने बताया क्यों नहीं बने पीएम?सवाल का जबाव देते हुए संघ प्रमुख ने कहा, ‘यहां जितने भी हम आरएसएस के बैठे हैं, सब ऐसे ही हैं. कुछ होने के लिए हम इधर नहीं आए हैं. हम अपने आपको संघ में पूरा जीवन समर्पित करने के लिए आए हैं. नहीं तो आदमी भी घर नहीं छोड़ सकता है. हमने सोचा हमारी क्या हस्ती है. देश बने इसलिए इसमें पूरा विलीन होकर काम करना है. मेरी इच्छा है कि मैं इस शाखा को अच्छे से चलाऊं, मेरी कोई इच्छा और आकांक्षा भी नहीं है. संघ जिसको जैसा रखता है, वो वैसा रहता है. हम व्यक्ति के नाते कुछ नहीं हैं. संघ के नाते सब कुछ छोड़ दिया है.’FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 22:16 IST

Source link