बच्चों की पढ़ाई के लिए योगी सरकार दे रही है 3,000 अनुदान, किसे मिलेगा लाभ

admin

comscore_image

Last Updated:March 04, 2025, 23:37 ISTanganwadi karyakarta news today in hindi: इस योजना का लाभ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के बच्चों को प्राथमिकता से दिया जाएगा.X

छात्रआजमगढ़: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार होली के मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के लिए एक तोहफा लेकर आई है. दरअसल, सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है. इसके तहत बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए सरकार 3000 का अनुदान देगी. प्रदेश सरकार की इस नई योजना के तहत बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 9 से 12 तक में पढ़ने वाले बच्चों को हर साल सरकार की तरफ से यह अनुदान दिया जाएगा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा लाभजानकारी के मुताबिक, प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक कार्यकर्ता कार्यरत हैं. इनका मानदेय बेहद कम होता है जिससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर इसका प्रभाव पड़ता है. सरकार ने इस समस्या को हल करने के लिए सीएसआर फंडिंग के जरिए बच्चों की पढ़ाई लिखाई को बेहतर बनाने के लिए इस अनुदान राशि को देने का फैसला लिया है.

इनको मिलेगी प्राथमिकताइस योजना का लाभ विधवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के बच्चों को प्राथमिकता से दिया जाएगा. इन बच्चों को 50% का आरक्षण मिलेगा जबकि छात्राओं के लिए 25% का आरक्षण रखा गया है. इससे बेटियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिल सकेगा. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए 25% का लाभ दिया जाएगा. यह योजना कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले सभी पात्र बच्चों पर लागू होगी.

इस योजना का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है. डाटा तैयार होने के बाद सरकार की तरफ सीधे लाभार्थी के खाते में यह पैसा भेजा जाएगा. आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं से उनके बच्चों की जानकारी मांगी जा रही है ताकि सभी को समय से इस योजना का लाभ दिया जा सके.
Location :Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :March 04, 2025, 23:37 ISThomeuttar-pradeshबच्चों की पढ़ाई के लिए योगी सरकार दे रही है 3,000 अनुदान, किसे मिलेगा लाभ

Source link