BCCI will get a new treasurer after Ashish Shelar Sworn As Cabinet Minister In Maharashtra government | सचिव के बाद अब बीसीसीआई को मिलेगा नया कोषाध्यक्ष? महाराष्ट्र सरकार से है कनेक्शन

admin

BCCI will get a new treasurer after Ashish Shelar Sworn As Cabinet Minister In Maharashtra government | सचिव के बाद अब बीसीसीआई को मिलेगा नया कोषाध्यक्ष? महाराष्ट्र सरकार से है कनेक्शन



BCCI Treasurer: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नए सचिव के साथ-साथ अब अब नए कोषाध्यक्ष की भी जरूरत है. जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद सचिव का पद खाली है. फिलहाल देवजीत सैकिया को बोर्ड का अंतरिम सचिव नियुक्त किया है. वहीं, मौजूदा कोषाध्यक्ष आशीष शेलार महाराष्ट्र की नई सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं. वह बीसीसीआई में अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं.
आशीष शेलार ने ली है मंत्री पद की शपथ
अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष का पद संभालने वाले शेलार ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वांद्रे पश्चिम सीट जीतने के बाद नागपुर में कैबिनेट मंत्रियों में से एक के रूप में शपथ ली. उच्चतम न्यायालय ने 2016 में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करते हुए फैसला सुनाया था कि कोई भी मंत्री और लोक सेवक बीसीसीआई का सदस्य नहीं बन सकता.
ये भी पढ़ें: कौन हैं 16 साल की ये भारतीय स्टार? WPL ऑक्शन में मुंबई ने बनाया करोड़पति, चंद घंटे पहले उड़ाई थी PAK की धज्जियां
बीसीसीआई का नियम
बीसीसीआई संविधान के अनुच्छेद 4.5 में पदाधिकारी बनने की योग्यताओं को परिभाषित किया गया है और खंड डी में मंत्री बनने की स्थिति में अयोग्यता के बारे में स्पष्ट रूप से बताया गया है. 
संबंधित अनुच्छेद में कहा गया है:
कोई व्यक्ति पदाधिकारी, शीर्ष परिषद, गवर्निंग काउंसिल (आईपीएल की) या बीसीसीआई की किसी समिति का सदस्य बनने से अयोग्य हो जाएगा यदि वह:
भारत का नागरिक नहीं है;
70 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका है;
दिवालिया घोषित किया गया है या मानसिक रूप से अस्वस्थ है;
मंत्री या सरकारी कर्मचारी है;
नौ वर्षों की संचयी अवधि के लिए बीसीसीआई का पदाधिकारी रहा है;
या किसी आपराधिक अपराध के लिए न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया है और कारावास की सजा सुनाई गई है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने वाली कमेंटेटर? रवि शास्त्री ने बताया ‘बहादुर महिला’
2022 में हुआ था संशोधन
शीर्ष अदालत ने सितंबर 2022 में बीसीसीआई को अपने संविधान में संशोधन करने की अनुमति दी थी जिसने विधायकों के लिए बोर्ड में पदाधिकारी बनने का रास्ता साफ कर दिया था. इसके बाद शेलार उसी साल अक्टूबर में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बने थे. यह देखना अभी बाकी है कि बीसीसीआई नए कोषाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चुनाव कराएगा या नहीं या फिर अध्यक्ष रोजर बिन्नी अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करके किसी अन्य पदाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपेंगे.
रोजर बिन्नी ने देवजीत को चुनाजय शाह ने आईसीसी में अपना कार्यकाल एक दिसंबर को शुरू किया था जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने नौ दिसंबर को संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को बोर्ड का अंतरिम सचिव नियुक्त किया था.पीटीआई ने इससे पहले बताया था कि सैकिया सितंबर 2025 तक बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में अपनी नई भूमिका में बने रहेंगे. उसके बाद यह पद स्थायी रूप से भर दिया जाएगा.



Source link