bcci wants test specialists to play domestic matches rohit sharma virat kohli jasprit bumrah exception | रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को BCCI ने दे दी बड़ी छूट, कुछ नहीं कर पाए गौतम गंभीर

admin

bcci wants test specialists to play domestic matches rohit sharma virat kohli jasprit bumrah exception | रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को BCCI ने दे दी बड़ी छूट, कुछ नहीं कर पाए गौतम गंभीर



गौतम गंभीर के टीम इंडिया के कोच बनने के बाद नियम और कायदों का दौर शुरू हो गया है. गंभीर किसी भी खिलाड़ी को आराम देने के मूड में नहीं देख रहे हैं. वह यह भी नहीं चाहते हैं कि कोई प्लेयर किसी एक ही फॉर्मेट में खेले. गंभीर का मानना है कि अगर आप देश के लिए खेल रहे हैं तो तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. वह किसी खास सीरीज में आराम देने या वर्कलोड मैनेजमेंट के पक्ष में भी नहीं हैं.
बोर्ड ने बनाया नया नियम
इसी बीच, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ियों को बड़ी राहत दे दी है. यह गंभीर के विचारों से मेल नहीं खाता है. बोर्ड के नए नियम के तहत भारत की तरफ से नहीं खेल रहे सभी खिलाड़ियों को खाली समय में घरेलू मैच खेलना होगा. यह गंभीर के विचारों से मेल खाता है. वह भी चाहते हैं कि खिलाड़ी हमेशा देश और अपनी राज्य की टीम के लिए उपलब्ध रहे.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार कैसे बने गौतम गंभीर के दुलारे? इन कारणों ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी की रेस में किया पीछे
तीन खिलाड़ियों को आराम
बीसीसीआई के मुताबिक, टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए हर खिलाड़ी को कम से कम 1 घरेलू मैच खेलना जरूरी है. लेकिन, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू मैच खेलने की आवश्यकता नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: ​डेथ ओवर का महारथी बल्लेबाजी कौन? कोहली से आगे धोनी और नंबर-1…
ईशान और अय्यर को नहीं मिला था सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
बीसीसीआई सचिव जय शाह का मानना है कि घरेलू क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियों को बेहतर फॉर्म में आने और टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी. पिछले साल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को घरेलू मैच नहीं खेलने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था और टीम से भी जगह गंवानी पड़ी थी. 
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के 5 फेवरेट रिजेक्ट, BCCI ने हेड कोच को नहीं दी खुली छूटी, अब इस दिग्गज का कटा पत्ता
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से है सीरीज
भारतीय टीम को अगस्त में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.  दलीप ट्रॉफी के मुकाबले भी अगस्त में ही खेले जाएंगे, जो सीरीज से पहले खिलाड़ियों के लिए तैयारी का एक अच्छा मौका होगा. नए नियमों से कुछ खिलाड़ियों को छूट मिलने पर सवाल भी उठ रहे हैं. यह देखना बाकी है कि क्या यह नियम भारतीय टेस्ट क्रिकेट को बेहतर बनाने में मदद करता है या नहीं.



Source link