Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होनी है. पाकिस्तान जाने से भारत के इनकार के बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी और ऑफिशियल फोटोशूट के लिए मेजबान देश का दौरा कर सकते हैं. इसे लेकर BCCI की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि, अब BCCI ने नवनिर्वाचित सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बयान दिया है.
क्या बोले सैकिया?
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने यह नहीं बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तानों के संवाददाता सम्मेलन और आधिकारिक फोटो शूट सहित आईसीसी के टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है.’
भारतीय जर्सी पर लिखा जाएगा पाकिस्तान का नाम?
इससे पहले कुछ अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण बीसीसीआई ने अपनी जर्सी पर मेजबान देश का नाम नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी. आईसीसी के किसी भी आयोजन में सभी टीमों के पोशाक पर मेजबान देश का नाम होता है. यह समझा जाता है कि ‘LOGO’ दिशानिर्देशों का पालन करने को लेकर कभी कोई संदेह नहीं था और बीसीसीआई ने वैश्विक संस्था के समक्ष इस पर चिंता नहीं जताई थी. इस पर भी सैकिया ने बयान दिया.
BCCI सचिव सैकिया ने ‘PTI’ से साझा करते हुए उन अटकलों को खारिज किया कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी. सैकिया ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘अन्य टीमें ‘LOGO’ और पोशाक से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे.’