Team India Celebration: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार(14 अक्टूबर) को भारत ने पकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर ली. पाकिस्तान से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 86 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर के नाबाद 53 रनों की मदद से टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद जश्न को बनता था जो खिलाड़ियों ने मनाया भी. इसका वीडियो BCCI ने खुद शेयर किया है. इसमें विराट कोहली के एक्सप्रेशन से लेकर रोहित शर्मा के अंदाज को देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.
जीत के बाद ऐसा था माहौल
भारत ने जैसे ही मुकाबला जीता उसके बाद स्टेडियम का नजारा देखने लायक था. पूरा स्टेडियम वंदे मातरम की आवाज से गूंज रहा था. इसके बाद खिलाड़ियों ने भी स्टेडियम किए मौजूद दर्शकों और फैंस के लिए तालियां बजाईं और उनका अभिनंदन किया. BCCI ने जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी काफी हंसी-मजाक करते हुए दिख रहे हैं. कोहली भी काफी मस्ती करते नजर आए.
BCCI ने शेयर किया वीडियो
BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया का माहौल कितना खुशनुमा था. इसका अंदाजा वीडियो देखकर लगाया जा सकता है. ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों और स्टफ ने मिलकर तालियां बजाईं. इस दौरान कोहली का एक अलग अंदाज नजर आया. वह सोफे पर सिर पकड़कर बैठे नजर आए. खिलाड़ियों ने फैंस को भी निराश नहीं किया जहां मौका मिला फैंस को रिएक्शन भी दिए. देखें वीडियो.
— BCCI (@BCCI) October 15, 2023
भारत की लगातार 8वीं वर्ल्ड कप जीत
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ यह आठवीं जीत है. आज तक पाकिस्तान भारत से एक भी वर्ल्ड कप मैच जीत नहीं पाया है. मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. इसके साथ ही अंकतालिका में नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है. टीम इंडिया के लिए अगले तीन मुकाबले आसान नहीं रहने वाले हैं. अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा इसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी घातक टीमों से सामने होगा.