BCCI SGM: बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) 12 जनवरी को मुंबई में होगी. देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को आधिकारिक तौर पर क्रमश: बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाएगा. बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) अचल कुमार जोती ने मंगलवार को सूची को जब अंतिम रूप दिया तो सैकिया और प्रभतेज रिक्त पदों के लिए मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे.
सैकिया हैं अंतरिम सचिव
जय शाह के एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं. बीसीसीआई के संविधान के अनुसार किसी भी रिक्त पद को एसजीएम बुलाकर 45 दिनों के भीतर भरा जाना चाहिए. रविवार को इस अवधि का 43वां दिन है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की जोरदार वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ऋषभ पंत-शिवम दुबे OUT, देखें स्क्वॉड
आशीष शेलार थे कोषाध्यक्ष
इससे पहले आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह पद छोड़ दिया था. इसके बाद ही भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इन दोनों पदाधिकारी का चुनाव एसजीएम का मुख्य एजेंडा है.
ये भी पढ़ें: खुलासा: मेलबर्न टेस्ट के बाद रिटायर होने वाले थे रोहित शर्मा, फिर क्यों पलटा फैसला? गौतम गंभीर को आया था गुस्सा
बैठक में भाग लेंगे जय शाह
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में भाग लेंगे. इस दौरान बीसीसीआई की राज्य इकाइयां उन्हें सम्मानित भी करेंगी. शाह ने पिछले महीने आईसीसी प्रमुख के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह ली थी.