BCCI selected new vice-captain for T20 series against England Hardik Pandya Sanju Samson were not considered | भारतीय टीम में इस खूंखार खिलाड़ी का प्रमोशन, देखते रह गए हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन

admin

BCCI selected new vice-captain for T20 series against England Hardik Pandya Sanju Samson were not considered | भारतीय टीम में इस खूंखार खिलाड़ी का प्रमोशन, देखते रह गए हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन



Team India Vice Captain: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी. इसके बाद वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जाएगी, जिनके लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा. टी20 में सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही कप्तानी है. टीम चयन में बीसीसीआई के एक फैसले ने सबको चौंका दिया.
अक्षर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने अक्षर पटेल को भारतीय टी20 टीम का नया उपकप्तान बनाया है. बोर्ड के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. अक्षर से सीनियर खिलाड़ी टीम में हैं, लेकिन उन्हें उपकप्तान नहीं बनाया गया. यहां तक कि चयनकर्ताओं ने पहले कप्तानी कर चुके हार्दिक पांड्या को भी उपकप्तान नहीं बनाया. उनके ऊपर तरजीह देकर ही सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया था. हार्दिक के अलावा संजू सैमसन को भी इस पद के लिए उपयुक्त नहीं समझा गया.
दो सीरीज में कोई नहीं था उपकप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पिछली दो टी20 टीमों की घोषणा में उप-कप्तान का नाम नहीं बताया गया था. जुलाई में श्रीलंका में टी20 सीरीज के दौरान शुभमन गिल उपकप्तान थे. उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. माना जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद उन्हें आराम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की जोरदार वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ऋषभ पंत-शिवम दुबे OUT, देखें स्क्वॉड
अक्षर पटेल टीम के अहम सदस्य
अक्षर पटेल भारत के लिए 66 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कई मैचों में जीत दिलाई है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उनकी पारी ने सबका दिल जीत लिया था. अक्षर ने 47 रन की अहम पारी खेली थी. वह भारत के लिए 66 टी20 मैचों में 65 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम इस फॉर्मेट में 498 रन भी हैं. उन्होंने 142.28 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं.
शमी की वापसी
टीम की बात करें तो लगभग 13 महीने बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापसी की है. नवंबर 2023 में हुए वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से चोट के कारण वह टीम से बाहर थे. शमी ने भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. टखने की चोट के कारण शमी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने सर्जरी करवाई और फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी की. 34 वर्षीय शमी ने रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट में वापसी की और टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेला. हालांकि, घुटने की सूजन के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.
ये भी पढ़ें: ​देवदत्त पडिक्कल का शतक, प्रसिद्ध कृष्णा का कहर…सेमीफाइनल में कर्नाटक, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम भी जीती
भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूलपहला मैच- 22 जनवरी- कोलकातादूसरा मैच- 25 जनवरी- चेन्नईतीसरा मैच- 28 जनवरी- राजकोटचौथा मैच- 31 जनवरी- पुणेपांचवां मैच- 2 फरवरी- मुंबई.



Source link