bcci secretary jay shah supports virat kohli decision said he will not take leave without any reason | Virat Kohli: ‘वह बिना वजह लीव नहीं मांगेंगे’, विराट कोहली के सपोर्ट में बोले BCCI सेक्रेटरी

admin

bcci secretary jay shah supports virat kohli decision said he will not take leave without any reason | Virat Kohli: 'वह बिना वजह लीव नहीं मांगेंगे', विराट कोहली के सपोर्ट में बोले BCCI सेक्रेटरी



Jay Shah on Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वह निजी कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं. विराट के सीरीज में न खेलने के फैसले पर लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. अब BCCI सचिव जय शाह ने इस पर बयान दिया है. जय शाह का कहना है कि कोहली बिना वजह लीव नहीं मांगेंगे. हमें उनके इस फैसले का सम्मना करना चाहिए.
जय शाह ने दिया बयानजय शाह ने एक बयान में कोहली का जिक्र करते हुए कहा, ’15 साल के करियर में अगर कोई पहली बार आपसे अपने पर्सनल कारण की वजह से लीव मांगे, तो आपको उसका साथ देना चाहिए. विराट ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो बिना कारण लीव मांगेगा. हमे इसका सम्मान करना चाहिए.’ बता दें कि कोहली ने सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट से हटने का फैसला किया था. उम्मीद थी कि वह बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन BCCI ने अपडेट देते हुए कहा कि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी और रोहित पर भी बोले
जय शाह ने 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा, ‘ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जो सरकार तय करेगी, वही होगा.’ जय शाह ने राहुल द्रविड़ के T20 वर्ल्ड कप में कोच बने रहने की बात भी कन्फर्म की. उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ही कोच रहेंगे. रोहित वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान होंगे, हार्दिक उपकप्तान, राहुल द्रविड़ कोच विराट पर आगे बात करेंगे.’
पहली बार टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं विराट
बता दें कि कोहली के इंटरनेशनल करियर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब वह भारत टेस्ट सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल रहे हैं. सीरीज की बात कर लें भारत और इंग्लैंड के 1-1 मैच जीतकर बराबरी की हुई है. पहला इंग्लैंड ने तो दूसरा टेस्ट भारत ने जीता. तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने पर होंगी.



Source link