BCCI secretary Jay Shah becomes the new chairman of ICC officially announced |भारत के लिए खुशखबरी! जय शाह अब क्रिकेट के ‘बॉस’, आईसीसी के चेयरमैन बन गए BCCI सचिव

admin

BCCI secretary Jay Shah becomes the new chairman of ICC officially announced |भारत के लिए खुशखबरी! जय शाह अब क्रिकेट के 'बॉस', आईसीसी के चेयरमैन बन गए BCCI सचिव



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अब वर्ल्ड क्रिकेट के बॉस बन गए हैं. उन्होंने आईसीसी चेयरमैन पद का चुनाव निर्विरोध रहकर जीत लिया है. जय शाह अब आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे. आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने अपने तीसरे कार्यकाल के नामांकन नहीं भरने का फैसला किया था. उनके इस फैसले के बाद यह पद खाली हो गया था. बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो जाएगा.
सबसे कम उम्र के बॉस बनेआईसीसी चेयरमैन के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी. जय शाह ने आवेदन भरकर अपनी चुनौती पेश की. उनके सामने किसी और ने चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई है. वह निर्विरोध रहकर चुनाव जीत गए. 35 साल की उम्र में वह आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के बॉस बन गए.
जय शाह आईसीसी बॉस बनने वाले पांचवें भारतीयअब तक 4 भारतीय आईसीसी चीफ का पद संभाल चुके हैं. जगमोहन डालमिया 1997-2000 तक, शरद पवार 2010-2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014-15 तक और शशांक मनोहर 2015-2020 तक आईसीसी अध्यक्ष/चेयरमैन रहे हैं. ध्यान रहे कि 2015 से पहले इस पद को अध्यक्ष कहा जाता था, बाद में इसे चेयरमैन कहा जाने लगा. जय शाह अब आईसीसी बॉस बनने वाले पांचवें भारतीय बन गए.



Source link