BCCI officer said Sanju Samson Perhaps not include in the squad for remaining matches against australia because of injury | IND vs AUS: वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, इस खिलाड़ी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

admin

Share



Sanju Samson Update: मुंबई में हुए वनडे में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके चलते पहले मुकाबले में जीत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. वनडे सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक खिलाड़ी चोट के चलते वनडे सीरीज में हिस्सा लेने से चूक सकता है. इस खिलाड़ी को पहले वनडे में भी चोट के चलते टीम में मौका नहीं मिला था. इससे टीम इंडिया की टेंशन और बढ़ गई है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की टेंशन 
श्रेयस अय्यर चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब एक खिलाड़ी है जिसे टीम में बचे दोनों मुकाबलों में भी मौका मिलता नजर नहीं आ रहा है. वनडे सीरीज में बल्लेबाज संजू सैमसन को श्रेयस अय्यर की जगह स्क्वाड में शामिल किया जाना था लेकिन चोट के चलते वह टीम में जगह नहीं बना पाए. बचे हुए दो मुकाबलों में वह टीम के साथ जुड़ेंगे या नहीं इसपर अभी स्थिति साफ नहीं है.
BCCI के अधिकारी ने दिया अपडेट 
संजू सैमसन को लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ा अपडेट दिया है. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि संजू चोट के चलते पहले वनडे में टीम से नहीं जुड़ पाए थे. वह अभी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने बताया कि बचे हुए दो मुकाबलों के लिए उन्हें अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिलेगी या नहीं, इसपर अभी सेलेक्टर्स फैसला लेंगे. मुझे नहीं लगता वह दूसरे वनडे से पहले फिट हो पाएंगे.     
टीम की बढ़ी टेंशन 
बता दें, कि संजू को श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में हुए टी20 मुकाबले में घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद से वह मैदान से बाहर हैं. हालांकि, अभी वह नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं और चोट से उबर रहे हैं. टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी लगातार चोट के चलते मैदान से बाहर हो रहे हैं. सीरीज के आखिरी मैच में श्रेयस अय्यर भी चोटिल हो गए थे. करीब 6 महीने  जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में टीम के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link