BCCI clear message to rishabh pant shape up or ship out confirms sources after no place in ind vs sl series | Team India: ऋषभ पंत को BCCI ने दिया साफ मैसेज- फिट हो जाओ या टीम से कर देंगे छुट्टी

admin

Share



Rishabh Pant in 2022: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नए साल से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा झटका दिया. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल ही नहीं किया गया. वह ना तो वनडे का हिस्सा हैं और ना ही टी20 सीरीज का. हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में जबकि सीनियर ओपनर रोहित शर्मा वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. 
पंत को BCCI का मैसेज
ऋषभ पंत को अब बीसीसीआई ने साफ मैसेज दिया है. बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि पंत को अपनी फिटनेस पर काम करना होगा. अगर वह फिट नहीं हो पाए तो टीम में उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए मैसेज जोरदार और स्पष्ट है – ‘या तो शेप-अप या शिप-आउट’ यानी फिटनेस पर काम करो या फिर टीम से छुट्टी.
बेंगलुरु रिपोर्ट करने को कहा
पंत को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) को रिपोर्ट करने के लिए भी कहा गया है. वह इस साल सीमित ओवरों के क्रिकेट में किसी भी तरह की निरंतरता दिखाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं. अब वह घुटने और पीठ की चोट के कारण अपनी फिटनेस से भी जूझ रहे हैं. चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत और श्रीलंका सीरीज के लिए भी मौका नहीं दिया. इसके बजाय उन्हें एनसीए में कड़ी मेहनत करने के लिए कहा गया है.
अधिकारी ने की पुष्टि
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से इनसाइड स्पोर्ट ने रिपोर्ट में कहा है, ‘बेशक वह (पंत) शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं लेकिन दुर्भाग्य से इस साल उनकी फॉर्म वनडे और टी20, दोनों में निराशाजनक रही है. कोचिंग स्टाफ चाहता है कि वह और ज्यादा फिट और चुस्त हों. उन्हें एनसीए में ट्रेनिंग करने के लिए कहा गया है.’
मीरपुर टेस्ट में शतक से चूके थे
पंत को चयनकर्ताओं और बीसीसीआई का संदेश स्पष्ट है, जब तक कि उनकी फॉर्म और फिटनेस वापस नहीं आती है, उन्हें व्हाइट-बॉल टीम में नहीं चुना जाएगा. टी20 में वह पहले ही ईशान किशन और संजू सैमसन से अपनी जगह खो चुके हैं. पंत हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने मीरपुर में 93 रनों की पारी भी खेली.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link