BCCI चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में कर सकता है ये बड़ा बदलाव, एक प्लेयर ने बढ़ाया सेलेक्टर्स का सिरदर्द

admin

BCCI चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में कर सकता है ये बड़ा बदलाव, एक प्लेयर ने बढ़ाया सेलेक्टर्स का सिरदर्द



Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें तैयार हैं और टीमों में बदलाव की आखिरी तारीख भी आ चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के स्क्वाड में एक घातक ऑलराउंडर को शामिल कर सकता है. बोर्ड ने पिछले महीने ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया था, जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर को जगह नहीं मिली थी. लेकिन अब टीम में फाइनल बदलाव में कुछ घंटे बाकी हैं और घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए इस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. 
वनडे सीरीज से भी बाहर
हम बात कर रहे हैं रणजी ट्रॉफी में अभी तक के टॉप स्कोरर शार्दुल ठाकुर की, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का सिरदर्द बढ़ा दिया है. शार्दुल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी शार्दुल को नहीं चुना गया था. लेकिन इसके बावजूद वह बीसीसीआई से आस लगाए बैठे हैं. 
रणजी में हरफनमौला प्रदर्शन
33 वर्षीय शार्दुल मौजूदा घरेलू सत्र में शानदार फॉर्म में हैं. वह मुंबई के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने नौ पारियों में 44.00 के प्रभावशाली औसत से 396 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. गेंद से भी शार्दुल ने प्रभाव डाला है और 21.10 के औसत से 30 विकेट लिए हैं. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन सोमवार को छह विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा.
क्या बोले शार्दुल?
शार्दुल ने कहा, ‘जब टीम में आपके लिए जगह नहीं होती तो स्वाभाविक रूप से निराशा होती है. जब आप खेल नहीं रहे होते, घर पर खाली बैठे होते हैं तो आप इसके बारे में अधिक सोचते हैं. लेकिन एक बार जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरा पूरा ध्यान मैच पर होता है. चाहे वह क्लब क्रिकेट हो, रणजी ट्रॉफी हो, आईपीएल हो या भारत के लिए खेलना हो. मेरे लिए हर क्रिकेट मैच एक जैसा होता है, चाहे वह किसी भी स्तर का हो.’
ये भी पढ़ें… गेल-अफरीदी नहीं, ये है दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाला खूंखार बल्लेबाज, गेंदबाज मानते हैं ‘दुश्मन’
मैं दावेदार हूं- शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा, ‘हां, बिल्कुल. मुझे लगता है कि मैं दावेदार हूं. अगला कदम टीम में अपनी जगह बनाना और चयन हासिल करना है. हमेशा यही लक्ष्य होता है. अभी मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सर्वोच्च स्तर है जिसके लिए हम सभी प्रयास करते हैं. यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है, देश के लिए खेलने की प्रेरणा ही मुझे आगे बढ़ाती है. वह जुनून, वह आग, कभी नहीं मिटती.’



Source link