BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब तक 2025-26 सीजन के लिए मेंस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी नहीं कर पाया है. गुवाहाटी में 29 मार्च को एक अहम बैठक होने वाली थी, लेकिन उसे टाल दिया गया. इस कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का इंतजार अभी भी खिलाड़ियों को करना पड़ रह है. इसी बीच खबर आई है कि युवा स्टार श्रेयस अय्यर की इस सूची में वापसी करने वाले हैं.
ए+ ग्रेड में मिलते हैं 7 करोड़ रुपये
दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा 2025-26 के लिए ए+ ग्रेड में बने रह सकते हैं. बीसीसीआई विराट और रोहित को ए+ ग्रेड लिस्ट में बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. इससे उन्हें टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बावजूद 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. रोहित और विराट ने पिछले साल बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीतकर भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया था.
ये भी पढ़ें: बुमराह से अश्विनी कुमार तक…मुंबई इंडियंस के खजाने से निकले ये 7 हीरे, क्रिकेट जगत में मचाया तहलका
रोहित-विराट पर बड़ा अपडेट
समाचार एजेंसी एएनआई से बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, “रोहित और विराट टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद भी अपना ए+ ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (7 करोड़ रुपये) जारी रखेंगे. वे बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें वह सम्मान दिया जाएगा जिसके वे हकदार हैं. श्रेयस अय्यर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”
श्रेयस और किशन पर हुई थी कार्रवाई
दूसरी ओर, श्रेयस को ईशान किशन के साथ कथित तौर पर उपलब्ध होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के बाद बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची से हटा दिया गया था. किशन की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. अब देखना है कि बीसीसीआई उन्हें सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल करता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: पानी में 27 करोड़…फिर फेल हो गए ऋषभ पंत, गुस्से में आगबबूला हुए लखनऊ के फैंस
शानदार फॉर्म में अय्यर
श्रेयस ने भारत के घरेलू सर्किट में कड़ी मेहनत की है और शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है. अपने पिछले रणजी ट्रॉफी अभियान में श्रेयस ने मुंबई के लिए पांच मैचों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए. नौ मैचों में 345 रनों के साथ श्रेयस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया, जिसमें पांच मैचों में 325.00 के शानदार औसत से 325 रन बनाए. वह फरवरी में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले रन का हिस्सा थे और पांच मैचों में 243 रन बनाए थे.