BCCI Awards 2023-24: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1 फरवरी को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में 2023-24 सीजन में बेस्ट परफॉरमेंस देने वाले घरेलू और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को सम्मानित किया. BCCI के सालाना ‘नमन अवॉर्ड्स’ में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह-स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खास सम्मान से नवाजा गया. आइए देखते हैं अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट….
सचिन तेंदुलकर को सबसे बड़ा सम्मान
भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 51 साल के सचिन तेंदुलकर के नाम खेल के इतिहास में टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. 24 साल तक चली मेरी क्रिकेट यात्रा कभी भी मेरी नहीं रही, यह हर कोच के मार्गदर्शन, हर साथी के भरोसे, हर प्रशंसक के अटूट समर्थन और मेरे परिवार के विश्वास, प्यार और बलिदान का परिणाम है.’
उन्होंने कहा, ‘यह पुरस्कार खेल और उन लोगों को वापस देने की याद दिलाता है, जिन्होंने मुझे सब कुछ दिया. मुझे खुले दिल और असीमित सीमाओं के साथ भारत के लिए बल्लेबाजी करने का मौका देने के लिए बीसीसीआई और हर क्रिकेट प्रेमी को धन्यवाद.’
बुमराह-मंधाना भी सम्मानित
अपने कौशल, सटीकता और निरंतरता के लिए ‘आईसीसी टेस्ट और ओवरऑल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुने गए बुमराह पिछले साल भारत के बेहतरीन गेंदबाज थे, जिन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश पर भारत की घरेलू जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 31 साल के बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी रहे. उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए.
दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में 2023-24 की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार जीता. ‘आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ रहीं मंधाना ने 2024 कैलेंडर वर्ष में चार शतक के साथ 743 रन बनाए हैं. 28 साल की मंधाना ने 57.86 के औसत और 95.15 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी मंधाना को वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी के पदक से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने 13 मैचों में चार शतक और एक अर्धशतक के साथ 57.46 के औसत से 747 रन बनाए.
अश्विन को खास सम्मान
टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अश्विन ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘जब मैं आईपीएल के लिए ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरा तो मुझे अहसास हुआ कि मेरी उंगलियां अब भी गेंदबाजी करने के लिए मचल रही हैं. पूरा करियर मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही है और सचिन तेंदुलकर के साथ मंच साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. चेन्नई में गली क्रिकेट खेलने वाले एक लड़के के लिए यह एक सपना था.’
37 साल के अश्विन ने नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने घरेलू मैदान पर भारत के टेस्ट में 12 साल के वर्चस्व में एक निर्णायक भूमिका निभाई जिसने लगातार 18 सीरीज जीतीं.
इन युवा खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड
नए खिलाड़ियों में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने फरवरी 2024 में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने तेज-तर्रार अर्धशतक के लिए पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू का पुरस्कार जीता. महिलाओं में आशा शोभना को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल डेब्यू का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने जून 2024 में बेंगलुरु में अपने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट झटके और भारत को 143 रन से जीत दिलाने में मदद की थी.
अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को 13 मैच में 24 विकेट लेने के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पदक से सम्मानित किया गया. तनुष कोटियान ने 2023-24 सत्र में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ‘ए’ टीम में जगह मिली. फिर उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत की सीनियर टीम में जगह बनाई. कोटियान को 2023-24 सत्र में घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी दी गई.
इस 26 साल के ऑलराउंडर ने 2023-24 में मुंबई के 42वें रणजी ट्रॉफी खिताब के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैच में 29 विकेट चटकाने के अलावा एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 41.83 के औसत से 502 रन भी बनाए. मुंबई क्रिकेट संघ को बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया. मुंबई ने पिछले सत्र में रिकॉर्ड में इजाफा करने वाला 42वां रणजी खिताब जीतने के बाद 27 साल बाद ईरानी ट्रॉफी भी जीती.
मुंबई को रणजी ट्रॉफी, अंडर-16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी, अंडर-14 पश्चिम क्षेत्र ट्रॉफी, सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी, महिला अंडर-19 एकदिवसीय ट्रॉफी, बापुना कप टी20 टूर्नामेंट और पुरुष अंडर-19 अखिल भारतीय टूर्नामेंट जैसे खिताब जीतने के लिए बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी के लिए चुना गया. मुंबई की टीम कूच बेहार अंडर-19 ट्रॉफी और वीनू मांकड़ अंडर-19 ट्रॉफी में उप विजेता भी रही. इंदौर के अक्षय टोटरे को घरेलू क्रिकेट सत्र में सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार दिया गया.