Indore Pitch Controversy IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच ये मैच 3 दिन भी नहीं खेला जा सका था. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई होलकर स्टेडियम की पिच को ‘खराब’ करार दिया है. खराब रेटिंग से इंदौर को 3 डिमेरिट अंक भी मिले और ये अंक पांच साल के लिए सक्रिय रहेंगे. पिच विवाद पर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
BCCI और ICC के बीच छिड़ी जंग!
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने औपचारिक रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा इंदौर की पिच को दी गई खराब रेटिंग का विरोध किया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा हाल ही में भेजे गए एक औपचारिक पत्र में, क्रिकेट बोर्ड ने होलकर स्टेडियम में खेल की सतह की निंदा करने वाले मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की समीक्षा की मांग की है. रेटिंग 3 डिमेरिट अंकों के साथ आई है जो पांच साल की रोलिंग अवधि के लिए सक्रिय रहेगी.
ICC बदल सकती है अपना फैसला
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक अपील हमेशा की जाती थी क्योंकि ऐसा लगता है कि रेटिंग जल्दबाजी में दी गई है. पिच पर मैच रैफरी का निर्णय टेस्ट समाप्त होने के कुछ ही घंटे बाद आया, जो आईसीसी द्वारा ऐसे मामलों में असामान्य था. बीसीसीआई अधिकारियों का यह भी मानना है कि समीक्षा की गुंजाइश है और यदि संभव हो तो फैसले को औसत से नीचे कर सकते हैं. आईसीसी की दो सदस्यीय समिति अब बीसीसीआई की आपत्ति पर गौर करेगी.
मैच रेफरी ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट में कही थी ये बात
इंदौर टेस्ट के बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट में पिच के बारे में लिखा था, ‘पिच बेहद सूखी थी, गेंद और बल्ले के बीच संतुलन नहीं था और शुरू से ही स्पिनरों को मदद कर रही थी. मैच की पांचवीं गेंद पर ही पिच टूटती दिखी और बीच-बीच में भी ये जारी रहा, जिससे बिल्कुल कम या जरा भी सीम मूवमेंट नहीं मिला और पूरे मैच के दौरान जरूरत से ज्यादा या असमान उछाल इसमें था.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे