Indian Cricket Team: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच भी खेले जाने वाले हैं. इन सब के बीच बीसीसीआई ने एक-साथ तीन दौरों का ऐलान कर दिया, जिसमें कुल 6 सीरीज खेली जाने वाली हैं. ये सब सीरीज टीम इंडिया अपने ही घर में खेलने वाली है. आपको बता दें कि ये सारी सीरीज आईपीएल 2023 से पहले खेली जाएंगी.
इस टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) अगले तीन महीनों में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. सबसे पहले श्रीलंका की टीम भारत को दौरा करेगी जो जनवरी में होगा. इसके बाद न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ खेलेगी.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज
टीम इंडिया (Team India) के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे और तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैच खेलेंगी. ये मैच 10 जनवरी, 12 जनवरी और 15 जनवरी को खेले जाने हैं.
तारीख मैच जगह
3 जनवरी पहला टी20 मुंबई
5 जनवरी दूसरा टी20 पुणे
7 जनवरी तीसरा टी20 राजकोट
10 जनवरी पहला वनडे गुवाहाटी
12 जनवरी दूसरा वनडे कोलकाता
15 जनवरी तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
तारीख मैच जगह
18 जनवरी पहला टी20 हैदराबाद
21 जनवरी दूसरा टी20 रायपुर
24 जनवरी तीसरा टी20 इंदौर
27 जनवरी पहला वनडे रांची
29 जनवरी दूसरा वनडे लखनऊ
1 फरवरी तीसरा वनडे अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
तारीख मैच जगह
9 से 13 फरवरी पहला टेस्ट नागपुर
17 से 21 फरवरी दूसरा टेस्ट दिल्ली
1 से 5 मार्च तीसरा टेस्ट धर्मशाला
9 से 13 मार्च चौथा टेस्ट अहमदाबाद
17 मार्च पहला वनडे मुंबई
19 मार्च दूसरा वनडे विशाखापट्टनम
22 मार्च तीसरा वनडे चेन्नई
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं