IPL 2025 Schedule: फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के अगले सीजन का शेड्यूल जारी हो चुका है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जबकि इसके विनर का पता 25 मई को चलेगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स को आईपीएल 2025 के ओपनिंग और फाइनल मैच की मेजबानी सौंपी गई है. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से है.
दूसरे ही दिन CSK vs MI
बीसीसीआई ने घोषणा की है कि भारत के 13 मैदानों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों का आमना-सामना होगा. जी हां, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर चेन्नई में होगी. यह डबल हेडर डे होगा, जिसमें शाम का मैच चेन्नई और मुंबई के बीच होगा. दोनों टीमें इस सीजन में भी दो बार ग्रुप स्टेज में दो-दो हाथ करती नजर आएंगी. 20 अप्रैल को CSK और MI का दूसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2025
इन जगहों पर होंगे प्लेऑफ मुकाबले
कोलकाता को ओपनर और फाइनल मैच के अलावा क्वालीफायर 2 की मेजबानी भी दी गई है. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. हैदराबाद में ही 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से खेलेगी.
अपने पहले मुकाबले में किसका किस्से सामना?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 22 मार्च सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) – 23 मार्चचेन्नई सुप किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) – 23 मार्चदिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – 24 मार्चगुजरात टाइटंस (GT) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) – 25 मार्च
खबर अपडेट हो रही है…