Asian Games 2023 Team India: इसी साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच एशियन गेम्स (Asian Games 2023) खेले जाने हैं. चीन में होने वाले इन खेलों में क्रिकेट भी दिखाई देगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एशियाई खेलों 2023 (Asian Games 2023) में पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजने पर सहमत हो गया है. लेकिन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) को देखते हुए माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में भारत की बी टीम भेजेगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
Asian Games 2023 में नहीं खेलेंगे रोहित-विराट!
बीसीसीआई ने पहले एशियन गेम्स में अपनी टीमों को भेजने से इनकार किया था. हालांकि अब ये खबर सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह एशियन गेम्स में अपनी पुरुष और महिला टीमों को भेजेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई 30 जून तक खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय ओलंपिक संघ को भेजेगा. पूरी उम्मीद है कि एशियाई गेम्स में कप्ताव रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे. ये दोनों ही खिलाड़ी उस समय वर्ल्डकप में व्यस्त होंगे.
पहली बार भारतीय टीम लेगी हिस्सा
ऐसा पहली बार होगा जब भारत की क्रिकेट टीमें एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगी. क्रिकेट को पहली बार 2010 में एशियाई खेलों में शामिल किया गया था और यह 2014 संस्करण का भी हिस्सा था. लेकिन भारत ने अपनी दोनों ही टीमों को इस टूर्नामेंट में नहीं भेजा था. वहीं, आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले कहा था कि व्यस्त शेड्यूल की वजह से पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें इस मेगा इवेंट में शिरकत नहीं करेंगी. लेकिन बीसीसीआई ने अब अपना फैसला बदल लिया है.
टीम इंडिया का पूरा ध्यान वर्ल्ड कप पर
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों का पूरा ध्यान अब केवल वर्ल्ड कप पर रहने वाला है. 12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से टीम इंडिया इस मिशन में जुट जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेल जाएंगे. भारतीय सेलेक्टर्स ने फिलहाल टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.