अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: महामना कि बगिया में विश्वविद्यालय और आईआईटी के बीच फिजिकल बाउंड्री वॉल को लेकर लगातार दूसरे दिन भी हंगामा जारी है. इस हंगामे के बीच विश्ववविद्यालय के छात्रों ने 6 नवंबर को बीएचयू बंद का ऐलान कर दिया है. इसके लिए अभी से छात्रों ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को छात्रों ने जनसम्पर्क अभियान के जरिए अलग-अलग विभागों में छात्रों और प्रोफेसर से क्लास बन्द करने का आह्वाहन किया.इसके अलावा छात्रों का एक गुट शुक्रवार की शाम से बीएचयू सिंह द्वार पर धरने पर भी बैठे है. छात्रों का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर बीएचयू का विभाजन नहीं होंगे देंगे. शोध छात्र पतंजलि पांडेय ने बताया की प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ विश्वविद्यालय के 6 नवंबर को पूरी तरह बंद रहेगा. इन दौरान सभी विभागों पर ताला रहेगा और छात्र खुद ही क्लासेस का बहिष्कार करेंगे.विभाजन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहींछात्र आशीर्वाद ने बताया कि वाराणसी के कमिश्नर और बीएचयू के वीसी को इसपर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए. यदि विश्वविद्यालय प्रशासन इस बारे में सोच रहा है तो उस तत्काल इस फैलसे को वापस लेना चाहिए क्योंकि महामना के मानस पुत्र कभी भी विश्वविद्यालय का विभाजन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर विरोध जारीबताते चलें कि 1 नवंबर की देर रात आईआईटी बीएचयू के छात्रा से छेड़छाड़ के बाद छात्र छात्राओं के आंदोलन को देखतें हुए क्लोज कैंपस की मांग के मद्देनजर इस पर फैसला लिया गया था. जिसका विरोध पहले सोशल मीडिया और अब सड़को पर हो रहा है..FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 15:19 IST
Source link