Basti Nikay Results: नेताओं ने नहीं सुनी बात तो 22 वर्षीय गुंजन मैदान में उतरीं, बनी सबसे कम उम्र की सभासद

admin

Basti Nikay Results: नेताओं ने नहीं सुनी बात तो 22 वर्षीय गुंजन मैदान में उतरीं, बनी सबसे कम उम्र की सभासद



कृष्ण गोपाल द्विवेदी, बस्ती. गली मोहल्ले की सड़के खराब थी और नाली के पानी की निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. राजनेताओं से इन सभी को सही कराने के लिए कई बार अपील किया लेकिन कोई नहीं सुना. लिहाजा विवश होकर एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा खुद मैदान में उतर गई और बड़े-बड़े मठाधीशों को पानी पिलाते हुए बस्ती की सबसे कम उम्र की सभासद बन गई.

लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही 22 वर्षीय गुंजन आर्या ने जब राजनेताओं से मोहल्ले के बदहाली को लेकर आवाज उठाई तो किसी ने नहीं सुनी लिहाजा वो खुद मैदान में उतर गई. नगर पंचायत रूधौली के लोहियानगर वॉर्ड से चुनाव लड़ी गुंजन को कुल 183 वोट मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंपा देवी को 96 वोट मिले. इस तरह से गुंजन ने 87 वोटों से जीत दर्ज कर जनपद की सबसे कम उम्र की सभासद बन गई.

विकास रहेगा प्राथमिकतासमाजवादी पार्टी से सभासदी का चुनाव लड़ी गुंजन आर्या ने बताया कि उनके मोहल्ले में सड़क, लाइट, नाली, पानी, सीवर आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं का काफ़ी अभाव है. अतः मेरा प्रयास है कि मैं अपने मोहल्ले के लोगों के विश्वास को कायम कर इन सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर मोहल्ले का विकास कर सकूं. जिससे जनता का विश्वास उनपर कायम रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Nagar nikay chunav, Samajwadi party, UP Nagar Nikay Chunav, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 15:00 IST



Source link