Basti News: विकास कार्यों के मामले में पांच ग्राम पंचायतें पुरस्कृत, मिलेगा लाखों का इनाम

admin

Basti News: विकास कार्यों के मामले में पांच ग्राम पंचायतें पुरस्कृत, मिलेगा लाखों का इनाम



रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. ग्राम पंचायतों में बेहतर विकास कार्य करने और अपनी पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के मामले में बस्ती जनपद की पांच ग्राम पंचायतों को शासन द्वारा मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया है. इस योजना में प्रदेश की कुल 370 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसमें से 5 ग्राम पंचायत बस्ती जनपद से हैं.

इस योजना में विकास सम्बंधी 9 क्षेत्रों से कुल 50 प्रश्नों का जवाब देना था, जिसका आकलन शासन की तरफ से होना था. जिसमें गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सुशासन युक्त गांव, महिला हितैषी गांव आदि मानक तय किया गया था.

ये ग्राम पंचायतें हुईं सम्मानितबस्ती के रामनगर ब्लॉक के मैलानी उर्फ हिंदूनगर को प्रथम स्थान, दुबौलिया ब्लाक के खुशहालगंज को दूसरा, रामनगर ब्लॉक के करैली को तीसरा, सल्टाऊवा गोपाल ब्लॉक के मुड़वरा को चौथा और कप्तानगंज विकासखंड के परिवारपुर को पांचवा स्थान हासिल हुआ है.

मिलेगा लाखों का पुरस्कारसीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि शासन की ओर से इन पांचों ग्राम पंचायतों को क्रमश प्रथम को 11 लाख, दूसरे को 9 लाख, तीसरे को 6 लाख, चौथे को 4 लाख और पांचवें को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार राशि सीधे ग्राम पंचायत के खाते में जाएगी. जिसका उपयोग ग्राम प्रधान और सचिव गांव के विकास में करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, CM Yogi, UP Gram Panchayat, UP newsFIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 21:15 IST



Source link