रिपोर्ट : कृष्णा द्विवेदी
बस्ती. आज बस्ती में सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया. सीएम योगी भी इस खेल महाकुम्भ में मौजूद रहे. सीएम विजिट में डीएम बस्ती प्रियंका निरंजन दौड़ती नजर आईं, वो भी एक बार नहीं दो-दो बार. सीएम प्रोटोकॉल में डीएम बस्ती ने जब दौड़ लगाई तो वहां मौजूद लोग देखते रह गए. जिलाधिकारी के दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार जिलाधकारी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
जब सीएम योगी आदित्यनाथ खेल का उद्घाटन करके सर्किट हाउस के लिए निकल रहे थे, तब डीएम बस्ती प्रियंका निरंजन दौड़ती हुई गाड़ी तक पहुंचीं. दूसरी बार जब सीएम योगी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके सर्किट हाउस से हेलीपैड के लिए निकले, तब भी डीएम बस्ती प्रियंका निरंजन तेजी से दौड़ लगाकर सीएम योगी से आगे निकल गईं और गाडी में बैठ गईं.
जिलाधिकारी की हो रही तारीफ
सीएम योगी के प्रोटोकॉल में डीएम के दौड़ लगाने का वीडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग डीएम की इस दौड़ को पीटी ऊषा का रूप कह जमकर सराहना कर रहे हैं. एक महिला जिलाधिकारी का सीएम प्रोटोकॉल में इस तरह दौड़ना, डीएम की अवेयरनेस और रिस्पॉन्सबिलिटी को दिखाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, CM Yogi Adityanath, PT UshaFIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 20:05 IST
Source link