रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल द्विवेदी
Basti News: बस्ती रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर पर स्थित बस्ती जनपद की सबसे बड़ी थोक मार्केट पाण्डेय बाजार है. बाजार के बीचोबीच एक रेलवे क्रॉसिंग स्थित है, जहां से हर दिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ी मिलाकर लगभग 125 ट्रेनें गुजरती हैं. इस कारण हर आधे घंटे पर रेलवे क्रॉसिंग को बंद करना पड़ता है. इससे वहां पर वाहनों का लंबा जाम लग जाता है, व्यापारियों से लेकर राहगीरों तक ने कई बार वहां पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है.
क्या है राहगीरों की समस्या
राहगीर श्रीचन्द ने बताया कि वो स्थानीय निवासी हैं. उनका घर मात्र 50 मीटर पर स्थित है. घर से मार्केट जाने और मार्केट से घर वापस आने में कुल दूरी 200 मीटर है. उसी में एक घंटा लग जाता है. सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब होती है, जब घर में किसी की तबियत खराब हो जाती है. उसको हॉस्पिटल ले जाने के लिए भी घंटों लग जाते हैं. सरकार से मांग है कि वो यहां पर ओवरब्रिज बनवाए. सरकारी कर्मचारी राम जियावन अग्रहरी ने बताया कि फाटक बंद हो जाने से ऑफिस आने जाने में काफी टाइम लग जाता है, कभी कभी तो 2-2 घंटे फाटक बन्द हो जाते हैं.
क्या है व्यापारियों की समस्या
व्यापारी शक्तिजीत गुप्ता ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग का सीधा असर व्यापारियों के बिजनेस पर पड़ रहा है, पाण्डेय बाजार बस्ती जनपद का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है. यहां पर पूरे जनपद से व्यापारी आकर सामान ले जाते हैं. लेकिन फाटक बन्द होने से इतनी भीड़ लग जाती है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए कोई व्यापारी यहां रुकना नहीं चाहता है. साथ ही हम लोगों का माल भी रात 12 बजे से पहले दुकान पर नहीं आ पाता है.
फाटक से गुजरती है 125 ट्रेनें
गेटमैन धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस फाटक से हर दिन 120-125 ट्रेनें गुजरती हैं, जहां एक ट्रेन को पास करने के लिए कम से कम 7 मिनट लग जाते हैं. डबल ट्रैक होने के कारण कभी कभी एक साथ तीन-तीन ट्रेनों को पास करना पड़ता है, जिसमें 20-30 मिनट तक फाटक खुलने में लग जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 18:42 IST
Source link