[ad_1]

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. भीषण गर्मी और जनता की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ़ से बस्ती रोडवेज को वातानुकूलित बस की सौगात मिली है. पहले फेज में यह बस बस्ती से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी. जिसका शुभारम्भ भी किया जा चुका है. ट्रायल के तौर पर इस बस को गुरुवार को बस्ती रोडवेज से लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन तक चलाया गया.

आपको बता दे कि बस्ती जनपद में इससे पहले एसी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी. जिससे एसी बस से सफर करने की चाह रखने वाले यात्रियों में काफ़ी निराशा देखने को मिलती थी. बस्ती जनपद में एसी बस से सफर करने वाले यात्रियों को हाइवे पर जाकर एसी बस पकड़नी पड़ती थी और एसी बस से बाहर से आने पर भी हाइवे पर ही उतरना पड़ता था.

जानिए समय और किरायाबस्ती रोडवेज से चलने वाली यह एसी बस बस्ती रोडवेज से दोपहर 12 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी. अच्छी बात यह है कि जनपदवासी सप्ताह के सातों दिन में इस बस का लाभ उठा सकेंगे. लेकिन अभी यह एसी बस सिर्फ दिन में सिर्फ एक ही बार के लिए उपलब्ध है. अब बस्ती से लखनऊ तक का सफर यात्री 456 रुपये में कर सकेंगे.

किया जाएगा विस्तारएआरएम रोडवेज बस्ती डिपो आयुष भटनागर ने बताया कि अभी बस्ती रोडवेज को केवल एक ही एसी बस मिला है. जिसमें बस्ती से लखनऊ तक की सेवा यात्रियों को मिलेगा. यात्रियों की संख्या और उनके मांग के अनुसार आगे बस में वृद्धि और इसका विस्तार अन्य महानगरों तक किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 16:12 IST

[ad_2]

Source link