रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. अप्रैल का महीना बस्ती जिले के किसानों के ऊपर आफत बनकर टूटा है. पहले जहां बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसल को चौपट कर दी. वहीं, अब कहीं-कहीं बिजली ने पूरी फसल को जलाकर राख कर दिया है. जिले में आए दिन बिजली की वजह से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो रही है.
गर्मी का मौसम और खेतों में पक कर खड़ी गेहूं की फसल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. आग की घटनाओं से आए दिन बड़े पैमाने पर गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो रही है. इन दिनों 41 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान भी आग में घी का काम कर रहा है.
एक हज़ार बीघा गेहूं हो चुका है राखबस्ती जनपद में अप्रैल महीने में ही किसानों की लगभग एक हजार बीघा गेहूं जल कल राख हो चुका है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन यहां पर दो दर्जन से भी अधिक आगजनी की घटना न हो रही हो. आगजनी की घटना से पीड़ित रूधौली तहसील क्षेत्र निवासी किसान मनोज सिंह ने बताया कि आग लगने से उनकी भी 25 बीघे गेहूं का फ़सल जल चुका है, बताया जर्जर विद्युत तार की वजह से आग की घटनाएं बढ़ रही है, शार्ट सर्किट की वजह से गेहूं की फसल में आग लगी है, विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह जनपद में हजारों बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो चुकी है.
आग से निपटने का दावाअग्निशमन विभाग हरैया के इंचार्ज रमेश चंद्र यादव ने बताया कि गर्मी में औसतन प्रतिदिन 15 से 20 जगहों पर आग लगने की सूचना मिल रही है. हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 17:52 IST
Source link