रिर्पोट – कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. यूपी के बस्ती जनपद में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच तीसरी आंख से शहर और चौराहों की निगरानी का दावा झूठा साबित हो रहा है. दरअसल शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे हाथी के सफेद दांत साबित होकर रह गए हैं. एक तो जनपद में लगे कैमरों की संख्या काफी कम है और दूसरे जहां सीसीटीवी लगा भी हैं वहां भी यह सिर्फ शोपीस बन रहे हैं. दरअसल कहीं कैमरे टूट कर लटक गए हैं, तो कहीं उनकी दिशा ही परिवर्तित हो गई है. इसके अलावा कहीं पर कैमरे लगे तो हैं, लेकिन उसमें रिकार्डिंग की सुविधा ही नहीं है.
आपको बता दें कि जनपद के लगभग सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी तो लगे हैं, लेकिन ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. प्रशासनिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण चौराह कम्पनीबाग पर लगा सीसीटीवी कैमरा टूटकर लटक गया हैं. जबकि शहर के कमर्शियल चौराहे गांधीनगर पर तीन कैमरे लगे हैं , लेकिन काम सिर्फ एक ही कर रहा है. वहीं, रोडवेज चौराहे पर सिर्फ एक ही कैमरे से काम चलाया जा रहा है.
ऑपरेशन त्रिनेत्र बनकर रह गया है मजाक !एडीजी जोन अखिल कुमार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र का बस्ती जनपद में जमकर मजाक बनाया जा रहा है. त्रिनेत्र मतलब तीसरी आंख से निगरानी, जिसके तहत जनपद के सभी जगहों पर सीसीटीवी लगने हैं, लेकिन सीसीटीवी लगने की बात तो दूर जहां सीसीटीवी लगे भी हैं वह भी शोपीस बनकर रह गए हैं.
जल्द कराया जाएगा सहीएसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के सभी चौराहे पर लगे कैमरे अभी ठीक कराए गए थे, लेकिन अगर कहीं ये फिर गड़बड़ हो गए हैं तो उनको फिर ठीक कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि साथ ही जनपद के सभी प्रतिष्ठित व्यापारियों और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करके कैमरे लगवाने के लिए अपील भी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Basti Police, CCTVFIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 11:12 IST
Source link