बस्ती. आपने बहुत से नटवरलालों के किस्से कहानियां सुनी होंगी, लेकिन यूपी के बस्ती में एक ऐसा जालसाज धराया है जिसके कारनामे आप सुन लेंगे तो दंग रह जाएंगे क्योंकि इस नटवरलाल ने मुथुट फिनकोप गोल्ड लोन जैसी कंपनी को ऐसा चूना लगाया है कि पूछिये ही मत, इस जालसाज ने असली की जगह नकली सोना गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपये से अधिक का लोन दे दिया. इसके कारनामे का खुलासा तब हुआ जब ऑडिट टीम बैक की शाखा पर आई और जैसे ही उसने ये पाया कि बैंक में जो सोना पड़ा है वह नकली है तो बैंक में हड़कंप मच गया और कम्पनी के हाथ पांव फूल गए.
फ्रॉड होने के बाद इसकी शिकायत बैंक के लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद कार्रवाई हुई और ये नटवरलाल पुलिस की गिरफ्त में है. पूरा मामला मुथुट फिनकोप गोल्ड लोन कंपनी से जुड़ा है जहाँ बैंक में तैनात तत्कालीन ब्रांच मैनेजर ने कम्पनी की आंखों में झोंकते हुए असली की जगह नकली सोना गिरवी रखकर करोड़ रुपये से अधिक का लोन बाँट दिया. आरोप है कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक जयशंकर ने अपने ही बैंक कर्मियों की मिलीभगत से 1.06 करोड़ रुपये का लोन दे दिया था. जिसके बाद कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कोतवाली बस्ती में ब्रांच मैनेजर सहित पांच स्टाफ और 29 ग्राहकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
गिरवी रखा गया सोना नकली निकला, 35 लोगों पर केस दर्जसीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी के मुताबिक मुथुट फिनकोप के क्षेत्रीय प्रबंधक निहाल अब्बास ने 12 मई को दी गई तहरीर में बताया था कि नवंबर 2023 से लेकर मार्च 2024 के बीच शाखा प्रबंधक जयशंकर और कर्मचारियों की मिलीभगत से नकली सोना गिरवी रखकर एक करोड़ छह लाख चौरानवे हजार 964 रुपये लोन दिया गया. इस मामले की जानकारी होने पर दिल्ली से आई बैंक की ऑडिट टीम ने जांच की. जांच के दौरान गिरवी रखा गया सोना नकली निकला. ग्राहकों से संपर्क किया गया लेकिन वह शाखा में नहीं आए. इसके चलते कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रीय प्रबंधक की तहरीर पर कुल 35 लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: लड़की इंस्टाग्राम पर बनी फ्रेंड, लड़का मिलने आ गया, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन
ये भी पढ़ें: Jamui News : झारखंड से आ रहे ऑटो को रोकते ही बिहार में हड़कंप, फिर भागे ड्रग इंस्पेक्टर और आईटी की टीम
मुख्य आरोपी हुआ अरेस्ट, पुलिस जांच शुरूसीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया की 11 मई 2024 को कोतवाली में धारा 409, 420, 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, आरोप था की शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से नकली सोना रख कर एक करोड़ से ज्यादा गबन किया गया था, मुख्य अभियुक्त को अरेस्ट किया गया है, रिमांड पर लेकर विवेचना की जा रही है.
Tags: Basti latest news, Basti news, Basti Police, Crime News, Gold Loan, Police investigationFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 23:22 IST