रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती . यूपी के बस्ती जनपद में कल से बॉलीवुड, भोजपुरी कलाकारों और देश के ख्याति विख्यात कवियों का जमावड़ा लगने जा रहा है. जनपदवासी एक ही मंच पर सभी कलाकारों को एक साथ देख सकेंगे, कारण है कल से यहां पर बस्ती महोत्सव शुरू होने जा रहा है. जहां पर सभी कलाकारों का जमावड़ा लगेगा. इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारिया मुकम्मल कर ली है.
आपको बता दें कि बस्ती महोत्सव कल यानी 3 मार्च से शुरू हो रहा है. जो 5 मार्च तक चलेगा. पर्यटन विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद कल इसकी शुरुआत गोरखपुर सांसद और कलाकार रवि किशन करेंगे. महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया है. जिसमे स्टार कलाकार गोपाल तिवारी अपने गायन से लोगों का मनोरंजन करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत अमहट घाट पर दीप दान और भव्य आरती से होगा.
कार्यक्रम का विवरणपहले दिन जहां बॉलीवुड नाइट, फूलों की होली, अवध क्षेत्र का फरुवाही नृत्य का आयोजन किया गया है. वहीं दूसरे दिन कवि सम्मेलन, सूफी नाइट, रामायण बैले और भोजपुरी नाइट का आयोजन किया गया है. जिसमे प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार रितेश पाण्डेय शिरकत करेंगे, तीसरे दिन यानि की 5 मार्च को भजन संध्या, प्रसिद्ध कॉमेडियन राजन श्रीवास्तव द्वारा कमेडी नाइट का आयोजन होगा. तो वहीं लोक गायक मालनी अवस्थी के प्रस्तुति के साथ ही बस्ती महोत्सव का समापन हो जाएगा.
स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मंचइसी कड़ी में लोकल कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए उनको भी यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. लोकल कलाकार कवि सम्मेलन, सुरीली नाइट, चित्रकला आदि का प्रदर्शन कर सकेंगे. वहीं सरकारी गोष्ठी के साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही ओडीओपी स्टॉल, कल्याणकारी योजनाओं की प्रस्तुति, बस्ती का धरोहर आदि का भी मंच लगाया जाएगा, कुल मिलाकर महोत्सव को एक नया आयाम देने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जाएगा.
हो चुकी है तैयारीसीडीओ बस्ती राजेश प्रजापति ने बताया कि की महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 21:45 IST
Source link