रिपोर्ट- कृष्णा द्विवेदी
बस्ती. पहले सूखा- फिर बाढ़ और अब शीतलहर और आसमान में छाए बादलों ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. लगातार बादल होने के कारण रबी की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है. जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. क्योंकि उनके फसल का उत्पादन इससे कम हो जाएगा और लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो जाएगा. मौसम के इस शीतलहर और बादल की मार से फसलों में कई प्रकार के रोग लग रहे हैं जिससे समय रहते निबटने की जरूरत है.
रबी की फसल प्रभावितजिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि लगातार शीतलहर और बादल की वजह से गेंहू में गेरूई रोग, तिलहनी फ़सल राई, सरसों व दलहनी फ़सल मसूर में माहू कीट और आलू की फ़सल में झुलसा रोग का प्रकोप सामने आ रहा है.
फसलों में रोग के लक्षण?गेंहू की फसल में गेरूई रोग के प्रकोप से गेंहू की पत्तियों पर फफूंदी, फफोले पड़ रहे हैं, आलू की फसल में अगंती झुलसा में निचली व पुरानी पत्तियों पर छोटे अंडाकार भूरे रंग के धब्बे पड़ रहे हैं, रोग पत्तियों व कंद दोनों को प्राभावित कर रहे हैं, जिससे प्राभावित कंदो में धब्बे के नीचे का गूदा भूरा एवम् शुष्क हो जाता है, आलू के झुलसा रोग में पत्तियां, तना एवं कंद तीनों प्राभावित होता है, यह आलू में लगने वाली सबसे भयानक बीमारी है.
कृषि विशेषज्ञ ने दी सलाहकृषि रक्षा उपनिदेशक राम वचन ने बताया कि फसलों में बढ़ते रोगों को देखते हुए किसानों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, रोगों के रोकथाम के लिए प्रोपिकोनाजोल, ईसी, मैकोजेब, डब्लूपी, थायोफिनेट मिथाइल आदि का प्रयोग करके फसलों को रोग से बचाया जा सकता है.
किसानों ने बताई बड़ी वजहकिसान राजन सिंह ने बताया कि प्रकृति की मार से हम किसानों की लागत भी निकल पाना काफी मुश्किल लग रहा है. हम लगातार जिस तरह से कोशिश कर रहे हैं अपनी फसलों को बचाने की, वह इन रोगों के कारण नाकाफी साबित हो रहा है और हम मौसम और प्रकृति के आगे लाचार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Farmer story, Indian Farmers, UP cold wave, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 14:51 IST
Source link