Basti Crime News: 13 साल तक फर्जी दस्तावेज के बल पर बनी रही टीचर, अब पहुंची जेल

admin

Basti Crime News: 13 साल तक फर्जी दस्तावेज के बल पर बनी रही टीचर, अब पहुंची जेल



रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. बस्ती जनपद की एक महिला शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पिछले 13 साल से फर्जी दस्तावेज के बल पर नौकरी कर रही थी. मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने महिला शिक्षिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार मिला का नाम प्राची तिवारी है.

बता दें कि बस्ती जनपद में फर्जी शिक्षक शिक्षिका का ये पहला मामला नहीं है. बीते 3 महीने में दर्जनों फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है. अगर आगे भी जांच जारी रही तो बस्ती जनपद में हजारों फर्जी शिक्षक सामने आएंगे.

जानिए पूरा मामला

यह मामला बस्ती जनपद के लालगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुबौली का है. यहां प्राची तिवारी नाम की एक शिक्षिका 2010 से बतौर शिक्षिका नौकरी कर रही थी. वह गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहनेवाली हैं. उन्होंने खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में रहनेवाली महिला शिक्षिका पुनीता पांडेय के प्रमाणपत्रों को अपने नाम से बनवा लिया था. इसी जाली प्रमाण पत्र के बल पर प्राची ने विशिष्ट बीटीसी के माध्यम से शिक्षिका पद पर ज्वॉइन किया था और 13 साल तक नौकरी भी की. लेकिन जब पुनीता पांडेय ने अपने पैन कार्ड से इनकम टैक्स भरा तो उसमे दो-दो सैलरी शो होने लगी. फिर इसकी शिकायत पुनीता पांडेय ने विभाग से की और एफआईआर दर्ज कराया. जांच में पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

शिक्षिका गिरफ्तार

बीएसए बस्ती इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि पुनीता पांडेय की शिकायत पर अभिलेखों की जब जांच की गई, तो यह फर्जीवाड़ा सामने आ गया. एएसपी बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बीएसए की तहरीर पर लालगंज थाने में प्राची तिवारी के नाम धोखाधड़ी, अभिलेखों में हेरफेर व कूटरचना की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Crime News, Female TeacherFIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 13:44 IST



Source link