रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. यूपी के बस्ती के हर्रैया में 100 बेड का महिला हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. एक हफ्ते में स्वास्थ विभाग को यह हॉस्पिटल हैंडओवर कर दिया जाएगा. बता दें कि 2016 में 40 करोड़ की लागत से इस परियोजना का शिलान्यास किया गया था, लेकिन बजट के अभाव के कारण अब जाकर यह हॉस्पिटल बन सका है. अगर सबकुछ सही रहा तो अगले हफ्ते से ओपीडी के साथ मरीजों को एडमिट करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
वहीं, 100 बेड का महिला हॉस्पिटल हर्रैया में शुरू होने से आपपास के चार ब्लॉक की 5 लाख महिलाओं को इसका सीधा फायदा मिलेगा. अभी तक हर्रैया क्षेत्र की सभी महिलाओं को इलाज के लिए बस्ती शहर स्थित रानी वीरांगना तलाश कुंवरि महिला हॉस्पिटल आना पड़ता था, जो हर्रैया बाजार से 35 किलोमीटर और बस्ती अयोध्या सीमा से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस हॉस्पिटल आने में महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब हरैया में बना हॉस्पिटल महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा
हॉस्पिटल के अभाव में होती थी दिक्कत
हरैया कस्बे के निवासी पारस नाथ मौर्य ने बताया कि पहले हरैया, परशुरामपुर, और विक्रमजोत के अधिकांश लोग अपने घर की महिलाओं का इलाज कराने बस्ती ले जाने के बजाए अयोध्या और लखनऊ जाना ज्यादा आसान समझते थे. हालांकि अब हर्रैया में ही महिला हॉस्पिटल खुल जाने से काफी सुविधा मिलेगी.
विवादों में भी रहा निमार्ण कार्य
40 करोड़ की लागत से इस महिला हॉस्पिटल का शिलान्यास भले ही हो गया था, लेकिन बजट के आभाव में इसका निमार्ण कार्य रुक गया था. अन्ततः जिला प्रशासन के प्रयास से अब जाकर यह हॉस्पिटल तैयार हो सका है. सीएमओ बस्ती डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा बिल्डिंग हैंडओवर होते ही इसमें ओपीडी चालू कर दी जाएगी. वहीं, दो फार्मासिस्ट की भर्ती कर ली गई है. जबकि डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, वार्ड बॉय के भर्ती प्रक्रिया जारी है.
कारण बताओ नोटिस जारी
कमिश्नर बस्ती गोविन्द राजू एनएस ने बताया कि अभी तक कार्यदायी संस्था द्वारा बिल्डिंग हैंडओवर न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. बिल्डिंग का कार्य पूरा हो चुका है. इंटीरियर में कुछ कार्य बाकी है. उम्मीद है कि कार्यदायी संस्था द्वारा एक हफ्ते में बिल्डिंग को हैंडओवर कर दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, UP government hospitalFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 10:34 IST
Source link