रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. यूपी के बस्ती में चाहे मेडिकल कालेज से संबद्ध कैली हॉस्पिटल हो या जिला अस्पताल. दोनों जगह डिजिटल एक्स- रे पूरी तरह ठप हो गया है. वजह तकनीकि दिक्कत, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज मजबूरी में बाहर निजी सेंटरों पर जाकर जांच करवाने को विवश हो रहे हैं. यूरोपीय यूनियन ने अत्याधुनिक पांच डिजिटल एक्स रे मशीन भारत को दान में दिया था. जिसमें से एक मशीन ओपेक हॉस्पिटल कैली बस्ती को मिली थी. इसकी कीमत मौजूदा समय में एक करोड़ रुपये से भी अधिक है. इस मशीन की खासियत यह है कि इसकी फोटो रिर्पोट सीधे मोबाइल पर आसानी से भेजी जा सकती है.
आपको बता दें कि अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा बस्ती में मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. जहां कैली में बैटरी और इंवर्टर खराब होने की वजह से सालों से एक्सरे मशीन ठप है. तो वहीं जिला हॉस्पिटल में वोल्टेज स्टेबलाइजर की गड़बड़ी की वजह से जांच बंद है. जिला हॉस्पिटल और कैली में डॉक्टर मरीजों के पर्चे पर एक्सरे लिख अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. पैसा न होने के बाद भी उधार लेकर जांच करवाने को मजबूर हैं.
बाहर से जांच करवाना मजबूरीमरीज को लेकर जिला हॉस्पिटल आए संदीप ने बताया कि जब डॉक्टर एक्सरे जांच के लिए लिखता है तो कैसे न करवाया जाए. मैंने बाहर से निजी सेन्टर से 500 रुपया देकर अपने मरीज का एक्स-रे करवाया है. जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन ठप है.
डिजिटल एक्सरे जांचकैली हॉस्पिटल में अपनी पत्नी को दिखाने आए शरद शुक्ला ने बताया कि पहले यहां डिजिटल एक्सरे जांच की व्यवस्था थी. इसलिए मैं अपने वाइफ को लेकर यहां आया था. डॉक्टर को दिखाने के बाद मरीज को एक्सरे का सुझाव पर्चे पर दिया गया. अब किसी तरह करवाना ही पड़ेगा.
6 महीने में मशीन खराबप्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि 2017 में यह मशीन अस्पताल को मिली थी. 23 जनवरी 2018 को इसे इंस्टाल कराकर जॉच शुरू किया गया. लेकिन 6 महिने में ही मशीन खराब हो गई. जिससे जांच बंद हो गया. उस समय अस्पताल प्रशासन की तरफ से कम्पनी से सम्पर्क किया गया और मशीन बनाने के लिए 6 लाख रुपये का चेक भी कम्पनी के इंजीनियर को दिया गया. लेकिन आज तक इसको ठीक नहीं किया गया. दर्जनों बार पत्राचार भी किया गया. लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. प्रयास है कि जल्द ही एक्सरे मशीन को सही करा दिया जाएगा.
एसआईसी जिला अस्पताल डॉ. एके वर्मा ने बताया कि मशीन ठीक कराने के लिए कम्पनी से बात हो गई है. इसी हफ्ते कम्पनी के इंजीनियर ने ठीक करने को कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti district hospital, Basti news, Deputy CM Brajesh Pathak, Government HospitalFIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 14:29 IST
Source link