बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो साल पहले मृत हो चूके दो व्यक्ति खुर्री और रामपाल बैनामा करने हरैया के रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंच गए. अपने अपने ज़मीन की तीन तीन बीघा ज़मीन बैनामा भी कर दिए. डेढ़ डेढ़ लाख रुपए लेकर फिर से गायब हो गए. लेकिन जब बैनामा कराने वाले व्यक्ति शत्रुघ्न के पास पुलिस पहुंची तब शत्रुघ्न खुर्री और रामपाल को ढूंढने लगे तो पता चला की दोनों की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है, मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आपको बता दे कि पूरा मामला बस्ती जिले के हरैया तहसील का है. जहां पर गोण्डा जनपद निवासी शिक्षक शत्रुघ्न सिंह ने बस्ती के पूरेसोन माझा में 6 बीघा पक्के जमीन मार्च 2022 में बैनामा करवाया. जिसमे 3 बीघा खुर्री और 3 बीघा रामपाल का था. जहां पर मृतक खुर्री के आधार नम्बर को एडिट करके राम बहादुर निवासी बनगवा खास खुर्री बनकर उसके ज़मीन का बैनामा शत्रुघ्न को कर दिया. वहीं मृतक रामपाल के आधार को एडिट करके रंगपाल निवासी बनगवा खास रामपाल की जमीन को शत्रुघ्न को बैनामा कर दिया.
विश्वास पर खरीदी जमीनशत्रुघ्न सिंह ने बताया कि कि जब पुलिस उनके घर एफआईआर की कॉपी लेकर पहुंची तब मुझे ये पता चला कि मैं ठगी का शिकार बन गया. मैंने जमीन लेने के लिए राम बहादुर और रंगपाल को 1.5 – 1.5 लाख रुपया दिया था और 72 हजार रूपया स्टाम्प शुल्क दिया था. मामले का पता चलते ही मैंने बैनामे का कैंसिलेशन दाखिल कर दिया है. दस्तावेज लेखक केशवराम मेरे पुराने जानने वाले थे और उन्हीं के ऊपर विश्वास करके मैंने जमीन को खरीदा था.
दो साल पहले हो चुकी थी मौतमृतक रामपाल की पत्नी राधादेवी ने बताया कि मेरे पति की मृत्यु आज से लगभग दो साल पहले ही हो गई थी. लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरे पति के नाम की पुरेसोंन माझा इलाके की जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया गया है. तब मैंने इसकी शिकायत हरैया थाने पर की. एएसपी बस्ती दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि एप्लीकेशन के हिसाब से एफआईआर दर्ज कर दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर लिया गया है. आगे जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 17:27 IST
Source link