Basti: अब जगमगाएंगे हाईवे किनारे बसे गांव, मॉडल गांव के रूप में विकसित होगा ये इलाका

admin

Basti: अब जगमगाएंगे हाईवे किनारे बसे गांव, मॉडल गांव के रूप में विकसित होगा ये इलाका



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे NH 28 के किनारे बसे गांवो की अब तस्वीर बदलने जा रही है. इन गावों का अब कायाकल्प करके उनको मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए बस्ती जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए 20 दिन के अन्दर कार्य करवाकर रिपोर्ट सम्मिट करने को कहा है. जिलाअधिकारी के इस मुहिम से बस्ती जिले के सदर ब्लॉक, साऊघाट ब्लॉक, कप्तानगंज ब्लॉक, विक्रमजोत ब्लॉक और हरैया ब्लॉक के हाईवे से सटे गांवों का कायाकल्प होगा और वो मॉडल गांव के रूप में विकसित होंगे. जिससे हाईवे से सटे गांवों के लोगों में खुशी का माहौल है और उन सब ने जिलाधिकारी के इस पहल का स्वागत करते हुए प्रशंसा व्यक्त की है.
हाईवे किनारे बसे महमूदपुर गांव के निवासी विजय उपाध्याय ने कहा कि शहर से 3 किमी पर हमारा गांव स्थित है.उसके बाद भी आज तक हम लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कायाकल्प योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल सका है और न ही हमारे गांव में आज तक सड़क, नाली बन सकी है. जिससे हम ग्रामीणों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है. लेकिन जिलाधिकारी के इस पहल से अब हम लोगो की उम्मीदें जग गई हैं.
इन योजनाओं का मिलेगा लाभहाईवे से सटे गांवों के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के कल्याणकारी योजना जैसे -सामुदायिक शौचलय, पंचायत भवन, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि, श्रम पंजीकरण,सभी प्रकार के पेंशन,आवास, पिच रोड निर्माण और मरम्मत कार्य,नाली खडंजा सुदृढ़ीकरण,विद्यालय भवन का कायाकल्प और बाउंड्रीवाल, आगनवाड़ी भवन आदि योजनाओंसे अवगत कराते हुए उनके गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा.
सरकार के योजनाओं का लोगों को मिले लाभजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया की शासन के निर्देश के अनुसार हमारा उद्देश्य है की कायाकल्प योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाए. इसी कड़ी में हम लोग हाईवे के किनारे बसे गांवों को कायाकल्प योजना से लाभान्वित करते हुए उनके गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने जा रहे हैं. इसके अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉकों के बीडीओ और सम्बन्धित अधिकारियों को इस सम्बंध में आदेशित किया गया है. बीस दिन के अन्दर इन गावों को मॉडल गांव के रूप में विकसित करके किए गए कार्य का फोटोग्राफ सहित बुकलेट फार्म तैयार करके रिर्पोट करने को कहा गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 19:03 IST



Source link