Basti: आवारा पशुओं से होने वाले एक्सीडेंट में आएगी कमी, जानिए कैसे?

admin

Basti: आवारा पशुओं से होने वाले एक्सीडेंट में आएगी कमी, जानिए कैसे?



बस्ती. बस्ती में हाईवे पर आवारा पशुओं की वजह से रोड एक्सीडेंट में हो रही वृद्धि को देखते हुए डिवाइडर के दोनों साइड पर जालियां लगाई जाएंगी. जिससे आवारा पशुओं की वजह से होने वाली दुर्घटनाए बन्द हो सके.आपको बता दे कि अभी बीते दिनों में देवरिया के एक माननीय की भी गाड़ी आवारा पशुओं के झुण्ड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिससे उनको काफी चोटे भी आई थी. इस तरह की कई घटनाएं आए दिन होती रहती है. जिसमें लोगों की मौत भी हो जाती है.

आवारा पशुओं की वजह से जनपद में आए दिन तीन जिंदगियां काल के गाल में समा रही हैं. वही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम काफी किफायती साबित होगा. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि नेशनल हाईवे पर बढ़ रहें एक्सिडेंट को देखते हुए डिवाइडर के दोनों साइड में जाली लगाई जाएगी. हाईवे पर जगह जगह बनाए गए जेब्रा क्रॉसिंग को दोबारा रंगवाया जाएगा. इसकी रूप रेखा एनएच ऑर्थर्टी को बता दिया गया है.

टेबल टाप बनवाया जाएगानेशनल हाईवे को जोड़ने वाली सड़कों पर 50 मीटर पूर्व टेबल टाप बनवाया जाएगा ताकि वाहन के हाईवे पर सीधे आने से पूर्व उनकी गति कम हो जाए. साथ ही स्टॉप और गो अवे का बोर्ड भी लगाया जाएगा. हाईवे पर स्थित सभी पेट्रोल पंप के सामने के कट को भी बन्द किया जाएगा साथ ही यातायात विभाग द्वारा चिन्हित 40 दुर्घटना बहुल क्षेत्रों की समीक्षा किया जाएगा.

जाली लगाना क्यों है जरूरीबस्ती जनपद में हाईवे पर बनाए गए डिवाइडर पर सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु बैठे नज़र आते हैं. गाड़ियों के हॉर्न बजते ही वो सीधे रोड पर गाड़ी के सामने आ जाते हैं. जिससे स्पीड में होने की वजह से गाड़िया अनियंत्रित हो जाती हैं. जिसकी वजह से जनपद में हर महीने दहाई के हिसाब से लोग आवारा पशुओं का शिकार होकर काल के गाल में समा जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 20:07 IST



Source link