रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदीबस्ती. जिले में आवार पशु किसानों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. खड़ी फसलों को देखते ही देखते चट कर जाते हैं. आलम यह है की रात रात भर किसानों को खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है, इस समय गेंहू और सरसों की फसल किसानों ने खेतों में लगाई है. किसानों द्वारा लगाई गई गेंहू की फसल खेतों में उग चूके है. वही सरसों की फ़सल भी फूल दे चुके हैं. लेकिन आवारा पशु बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सर्दी कोहरे के मौसम में किसान अपने खेतों में अलाव जला कर रात में फसलों की रखवाली को मजबूर हैं.
किसान विनोद कुमार का कहना है की गेहूं की बुआई कर दी गई है. दर्जनों की संख्या में छुट्टा पशु खेतों में घुस कर फसलों को भारी नुकसान कर रहे हैं, किसानों का दर्द है की छुट्टा पशुओं की वजह से फसल बर्बाद हो रही है. जहां एक बीघा में 5 से 6 क्विंटल गेंहू होता था. उस खेत में 2 से 2.5 क्विंटलबीघा गेहूं की पैदावार होना मुश्किल है. किसानों की फसलों की लागत भी निकलनी मुश्किल हो जाएगी.
शिकायत के बाद भी नहीं मिली राहतकिसान राम भरोसे ने बताया कि प्रदेश सरकार ने छुट्टा पशुओं के लिए कई योजना बनाई है. जगह जगह गौशाला बनाया गया है. लेकिन छुट्टा पशुओं से किसानों को निजात नहीं मिल रही. सफाई कर्मी दिन में दिखावा कर छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला ले जाते हैं और रात में फिर उन्हीं गौशाला से किसानों को बर्बाद करने के लिए छोड़ दिया जाता है. राम भरोसे ने आगे बताया की कई बार जिले से लेकर जिला मुख्यालय तक इसकी शिकायत की गई. लेकिन किसानों को कोई राहत नहीं मिली.
एनिमल कैचअप टीम सक्रियडीएम प्रियंका निरंजन ने कहा की प्रत्येक ब्लॉक में 5 से 7 गौशाला सक्रिय कराई गई है जहां पर गौ संरक्षण किया जाता है, ग्रामीण क्षेत्रों में एनिमल कैचअप की टीम को सक्रिय करने के लिए निर्देशित किया गया है जो गाड़ी और समान का प्रयोग होता है उस के लिए टेंडर कर दिया गया है, जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में एनिमल कैचअप टीम सक्रिय हो जाएगी और छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला मे संरक्षित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, FarmerFIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 12:05 IST
Source link