गोरखपुर. बारिश की वजह से पीलीभीत –शाही रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया है, इस वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है. भारतीय रेलवे ने इस संबंध में शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें कुछ ट्रेनें निरस्त भी की गयी हैं. हालांकि कुछ रूटों पर ट्रेनों का संचालन पूर्व में शुरू किया जा चुका है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारी वर्षा एवं बाढ़ के पानी से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है. इस वह से ट्रेनों को कैंसिल, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.
ये ट्रेनें कैंसिल
. 15074/15076 टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस 13 जुलाई से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी.. 15075/15073 सिंगरौली/शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 14 जुलाई से अगली सूचना तक कैंसिल रहेंगी.
शार्ट टर्मिनेशन-
. देहरादून से 14 जुलाईसे चलने वाली 15019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर बरेली सिटी में यात्रा समाप्त करेगी.
शार्ट ओरिजिनेशन-
. टनकपुर से 13 जुलाई से चलने वाली 15020 टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर बरेली सिटी से चलायी जायेगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 07:16 IST