बारिश के कारण बह गई पुलिया…पीलीभीत में इस रूट पर ठप हुआ ट्रेनों का संचालन

admin

बारिश के कारण बह गई पुलिया...पीलीभीत में इस रूट पर ठप हुआ ट्रेनों का संचालन

पीलीभीत : पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर रेल संचालन के लिए स्थानीय निवासी लंबे अरसे से इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन लगातार हुई बारिश ने स्थानीय लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इससे पहले कि पीलीभीत मैलानी रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन शुरू होता है. उससे पहले ही यह रेल सेवा ठप हो गई है. बारिश और बाढ़ का पानी इस रेल खंड पर हाल ही में बनाए गए एक पुल को बहा ले गया है. ऐसे में इस रूट पर रेल संचालन बाधित हो गया.कुछ साल पहले पीलीभीत से लखनऊ तक मीटर गेज रेल कनेक्टिविटी हुआ करती थी. ट्रेनों का संचालन वाया मैलानी, सीतापुर किया जाता था. भारत के साथ ही साथ हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक भी पीलीभीत-लखीमपुर के बीच रोजाना ट्रेन के जरिए सफर किया करते थे. लेकिन जब से ब्रॉड गेज परिवर्तन का काम शुरू हुआ तब से लोग इस सफर के लिए बसों पर निर्भर है.कार्य की गुणवत्ता पर खड़ा हुआ प्रश्नचिन्हहाल ही में इस रेल खंड का ब्रॉड गेज परिवर्तन कार्य पूरा हुआ है. बीते महीनों में ही मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड का निरीक्षण कर इस पर ट्रेन संचालन की हरी झंडी दिखाई थी. वहीं बीते सप्ताह में इस रूट पर कुछ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की उम्मीद जतायी गई थी. लेकिन जिससे पहले संचालन शुरू हो पाता शाहगढ़ व माला रेलवे स्टेशन के बीच बनी एक पुलिया बारिश के पानी में बह गई. ऐसे में स्थानीय निवासियों की उम्मीदों पर पानी फिरा ही है. साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है.मरम्मत कार्य जारीपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए इज्जतनगर रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. वहीं इंजीनियरिंग विभाग पूरे मामले की निगरानी कर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य को पूरा करने में जुटा है.FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 22:33 IST

Source link