बारिश बनी आफत! तालाब में तब्दील हो गया 100 बेड़ वाला अस्पताल

admin

बारिश बनी आफत! तालाब में तब्दील हो गया 100 बेड़ वाला अस्पताल



अंजली शर्मा/कन्नौज.करीब 2 घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद छिबरामऊ क्षेत्र में बने आधुनिक 100 शैय्या अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया. सौ शैय्या अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के मुख्य द्वार के बाहर ऐसा जल भरा हुआ जिसके चलते वहां पर खड़ी मोटरसाइकिल और एक स्ट्रेचर तक डूब गया. ऐसे में लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. वहीं आने जाने वाले मरीजों को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ा और वह दूर से ही लौट जा रहे है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

छिबरामऊ क्षेत्र के दिलु नगला गांव में यह आधुनिक सौ शैय्या अस्पताल बना है. इस बार मानसून आने के बाद लगातार अंतराल पर झमाझम बारिश हो रही है. यही बारिश अब लोगों के लिए आफत की बारिश साबित होने लगी है. समय पर नालों की सफाई ना होने के चलते भीषण बारिश के बाद यहां के नाले चोक हो जा रहे हैं जिस कारण बारिश का पानी जगह-जगह भरने लगा है.


डूबे स्ट्रेचर और मोटरसाइकिल

करीब 2 घंटे की लगातार बारिश के बाद अस्पताल परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया ऐसे में इमरजेंसी वार्ड के मुख्य द्वार के पास सबसे ज्यादा जल भरा हुआ. तस्वीरों में देखा जा सकता है वार्ड के बाहर एक स्ट्रेचर रखा हुआ है जो कि पानी में डूबा हुआ है, वहीं पास में एक मोटरसाइकिल भी खड़ी है जो कि पानी में डूबी हुई है. वही खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

कहाँ से आते है मरीज

इस अस्पताल में पूरे जिले सहित कई अन्य जनपदों से भी मरीज रिफर होकर आते हैं. जिसमें मैनपुरी, बेवर, फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद सहित कई जिलों से मरीज यहां पर रिफर होने के बाद इलाज के लिए आते हैं. वही एक्सप्रेस वे पर किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर मरीजों को सीधे यहीं पर लाया जाता है. अस्पताल में प्रतिदिन 200 के ऊपर ओपीडी जाती है. ऐसे में यह जलभराव की समस्या किसी बड़ी समस्या को दावत देने से कम नहीं हैं.
.Tags: Health, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 23:15 IST



Source link