बरेली: बरेली में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एमबीबीएस की फर्जी डिग्रियों के जरिए करोड़ों की ठगी की गई है. आरोपी विजय शर्मा ने 379 छात्रों को खुसरो कॉलेज से डीफार्मा की फर्जी डिग्री देकर 3.69 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. इस ठगी में विजय शर्मा ने अपनी बहन तक के लिए फर्जी एमबीबीएस की डिग्री बनवाकर उसे डॉक्टर बना दिया. फिलहाल, मामले की जांच शुरू हो चुकी है और पुलिस ने इस संबंध में एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया है.
एसआईटी की जांच में पता चला कि विजय शर्मा ने अपनी बहन, जो पहले बरेली के शांति विहार में ब्यूटी पार्लर चलाती थी, को फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर बना दिया. विजय ने अपनी बहन के लिए थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव चाड़पुर में एक अस्पताल भी खुलवाया था. लेकिन जब जांच शुरू हुई, तो उसकी बहन फिर से ब्यूटी पार्लर का काम करने लगी.
एसआईटी की जांच और गिरफ्तारीइस पूरे प्रकरण की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी दक्षिणी मानुष पारीक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी की टीम ने खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और उसके बेटे फिरोल अली जाफरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपी विजय शर्मा पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
शेर अली जाफरी की जेल में ‘सेटिंग’खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, जो करोड़ों की ठगी के आरोप में जेल में हैं, ने जेल के भीतर ही ‘सेटिंग’ कर ली है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्होंने शुक्रवार रात जेल अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने कहा कि रविवार को डॉक्टरों की टीम जाफरी की जांच करेगी और रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि उसे कहां रखा जाएगा.
जांच में नए पहलुओं का खुलासाएसआईटी अब खुसरो कॉलेज से जुड़े अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ करने जा रही है. इसमें कॉलेज के प्राचार्य कामिल हसन जैदी और अस्पताल संचालक जफर अली जाफरी भी शामिल हैं. एसआईटी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ठगी के खेल में और कौन-कौन शामिल था. जाफरी ने ठगी से जो संपत्तियां खरीदी हैं, उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है.
Tags: Local18, MBBS student, UP newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 10:11 IST