Bareilly News : पुलिस टीम पर अकेला चोर भारी पड़ा, दारोगा को सीने पर मारी गोली, फिर जो हुआ

admin

Bareilly News : पुलिस टीम पर अकेला चोर भारी पड़ा, दारोगा को सीने पर मारी गोली, फिर जो हुआ

Last Updated:March 19, 2025, 23:40 ISTBareilly News : बरेली में चोर को दबिश देकर गिरफ्तार करने गई पुलिस बड़ी मुसीबत में फंस गई. हालात ऐसे थे कि पूरी पुलिस टीम पर एक अकेला चोर भारी पड़ गया था. पुलिस जब तक कुछ समझ पाती कि उससे पहले तैयार बैठे चोर ने …और पढ़ेंबरेली से पुलिस मुठभेड़ की खबर है; हाइलाइट्सबरेली में चोर ने पुलिस पर फायरिंग की.इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को गोली लगी, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाया.पुलिस ने चोर फहीम को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा.रामविलास सक्‍सेनाबरेली. एक अकेला चोर पूरी पुलिस टीम पर भारी पड़ने लगा और ऐसी ताबड़तोड़ फायरिंग की, मानों तमंचा नहीं कोई गन चला रहा हो. दरअसल बरेली में आज मुखबिर की सूचना पर चोर को दबिश देकर गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बड़ी मुसीबत आ जाती. यहां हुई मुठभेड़ में अकेला चोर भारी पड़ गया. यूपी पुलिस जब तक कुछ समझ पाती कि पहले से तैयार बैठे चोर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी जिसमें पहली गोली पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के सीने में लगी.

धनंजय पांडेय न बताया कि गनीमत रही कि वह बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी. वहीं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की तो चोर के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा. फौरन ही पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. गिरफ्तार चोर का बड़ा आपराधिक इतिहास है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल, टैबलेट सहित एक तमंचा बड़ी तादाद में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल बरेली पुलिस गिरफ्तार कर चोर से पूछताछ में जुटी है कि उसने चोरी की वारदातों को और कहां-कहां अंजाम दिया है.

पुलिस ने बताया कि ये घटना थाना बारादरी इलाके में हरुनगला भरतौल रोड की है. पुलिस को थाना बारादरी इलाके के ही रहने वाले शातिर चोर फहीम की सरगर्मी से तलाश थी. फहीम कई मुकदमों में वांछित चल रहा है. आज मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि फहीम थाना बारादरी के ही भरतौल रोड पर पुलिया के पास देखा गया है. मुखबिर की सूचना पर भरोसा कर थाना बारादरी पुलिस ने पुलिया को चारों ओर से घेर लिया. पुलिया के पास फहीम बिल्कुल तैयारी में बैठा हुआ था पुलिस टीम का नेतृत्व थाना बारादरी के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय कर रहे थे.

एसपी सिटी बरेली मानुष पारीक ने बताया कि फहीम ने जैसे ही पुलिस टीम को अपनी ओर आते देखा तमंचा से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पहली गोली टीम के आगे चल रहे इंस्पेक्टर धनंजय सिंह के सीने में लगी. गनीमत रही कि इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी. पुलिस ने भी पुलिया की आड़ लेकर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इसमें चोर फहीम पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा. जब चोर की ओर से की जा रही फायरिंग बंद हो गई तो पुलिस ने उसे घेर कर हिरासत में ले लिया.

एसपी सिटी बरेली मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर चोरी की एक मोटरसाइकिल एक टैबलेट और उसके पास से एक अवैध तमंचा सहित बड़ी तादाद में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार चोर फहीम अब तक चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. चोरी के कई मुकदमों में वह वांछित था लेकिन पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार चोर फहीम को इलाज के लिए जिला स्थल भेज उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है कि उसने चोरी की और कौन-कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है.
Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :March 19, 2025, 23:35 ISThomeuttar-pradeshपुलिस टीम पर अकेला चोर भारी पड़ा, दारोगा को सीने पर मारी गोली, फिर जो हुआ

Source link