Bareilly News: किसानों ने ओसवाल गन्ना मिल के जीएम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, अवैध गन्ना खरीद का आरोप

admin

Bareilly News: किसानों ने ओसवाल गन्ना मिल के जीएम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, अवैध गन्ना खरीद का आरोप



हाइलाइट्सबरेली में किसानों ने अवैध गन्ना खरीद करने पर ओसवाल शुगर मिल के जीएम बीएन मिश्रा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटाकिसानों का आरोप है कि पिछला भुगतान नहीं किया, जबकि मिल दूसरे क्षेत्र से नगद गन्ना खरीद रही हैबरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में किसानों ने अवैध गन्ना खरीद करने पर ओसवाल शुगर मिल के जीएम बीएन मिश्रा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. चीनी मिल गेट पर किसानों ने बहेड़ी की तीन गन्ना भरी ट्राली पकड़ी थी. किसानों का आरोप है कि पिछला भुगतान नहीं किया, जबकि मिल दूसरे क्षेत्र से नगद गन्ना खरीद रही है. वहीं मौके पर पहुंचे विधायक, एसडीएम व सीओ ने एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन दिया जिस पर किसान शांत हुए.

ओसवाल चीनी मिल में बहेड़ी, मीरगंज, फरीदपुर, बरखेड़ा क्षेत्र से नगद में गन्ना खरीद किया जा रहा था. मौके पहुंचे विधायक डॉ एमपी आर्य, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ एके गंगवार, सीओ चमन सिंह चावड़ा, एसडीएम नहने राम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लेखराज गंगवार कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए. गुस्साए किसानों ने चीनी मिल में खूब हंगामा किया.

आरोप है कि ओसवाल चीनी मिल में दूसरे क्षेत्र के किसानों को नगद में गन्ना खरीद कर लाई गई तीन ट्रालियों को किसानों ने पकड़ लिया था. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने चीनी मिल में हंगामा किया और मिल को बंद करा दिया. इसके बाद किसानों ने चीनी मिल के जीएम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सूचना पर पहुंचे विधायक, एसडीएम, सीओ व इंस्पेक्टर हाफिजगंज ने किसानों को चीनी मिल अधिकारियों पर प्राथमिकी लिखे जाने आश्वासन दिया. बताया गया कि ओसवाल चीनी मिल में बहेड़ी, मीरगंज, फरीदपुर, बरखेड़ा आदि क्षेत्र से नगद में गन्ना खरीद कर लाया जा रहा है. जबकि चीनी मिल में गन्ना तौलाने के लिए पहुंचे किसानों कई दिनों से लाइन में लगे है. रविवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख पुरुषोत्तम गंगवार को चीनी मिल में बहेड़ी क्षेत्र से नगद में गन्ना खरीद कर लाए जाने की जानकारी मिली. जिसपर उन्होंने किसानों के साथ पहुंच कर बहेड़ी क्षेत्र से गन्ना खरीद कर लाई गई तीन ट्रालियों को पकड़ लिया.

इस दौरान किसानों की चीनी मिल के अधिकारियों हुई नोकझोंक हुई. चीनी मिल के जीएम बीएन मिश्रा को किसानों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. विधायक और अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया तो किसान चीनी मिल पर शोषण करने व घटतौली का आरोप लगाते हुए भड़क उठे. उनका आरोप था कि चीनी मिल ने उन्हें पिछले पेराई सत्र का भी अब तक भुगतान नहीं किया है. इसके बाद भी चीनी मिल अधिकारी दूसरे क्षेत्र का गन्ना नगद खरीद रहे हैं. बाद में किसान चीनी मिल के अधिकारियों पर प्राथमिकी लिखे जाने की मांग पर अड़ गए. अधिकारियों ने उन्हें प्राथमिकी लिखे जाने का आश्वासन दिया तो वह शांत हुए. पुलिस ने पकड़ी गयी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को अपने कब्जे में ले लिया है.

.Tags: Bareilly news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 07:37 IST



Source link