रिपोर्ट – अंश कुमार माथुर
बरेली. स्मार्ट सिटी कंपनी के द्वारा शहर को सुंदर बनाने की दिशा में लगातार किए जा रहे कामों के चलते बरेली शहर की एक सुंदर तस्वीर देखने को मिल रही है. लंबे समय से खाली पड़ी कलैक्ट्रेट के पास बनी पुरानी जिला जेल में अब लाइट एंड साउंड शो दिखाया जा रहा है. बरेली जिला जेल की यह चारदीवारियां अब क्रांतिकारियों की गौरव गाथा का बखान कर रही है.
यहां का विशेष आकर्षण लाइट एंड साउंड शो बन रहा है. इसमें जेल की दीवारों पर बरेली के इतिहास, क्रांतिकारियों के बलिदान की गौरव गाथा, उनका जीवनकाल के विषय में दिखाया जा रहा है. बरेली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार हुए लाइट एंड साउंड शो का निर्माण 7 करोड़ 18 लाख रुपए किया गया है.
बरेली की गौरव गाथा का बखानबरेली स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा शहर को सुंदर बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे. वहीं, सालों से खाली पड़ी पुरानी जिला जेल को अब आधुनिक तकनीक को अपनाकर, लाइट एंड साउंड शो दिखाने का काम लिया जा रहा है. बरेली शहर को देखने और घूमने आने वाले लोगों के लिए यह लाइट एंड साउंड शो आने वाले दिनों में विशेष आकर्षण का केंद्र बनकर उभरेगा.इस शो के जरिए शहर के इतिहास के अलावा क्रांतिकारियों की वीरगाथा का भी वर्णन किया गया है. साथ ही इसमें महाभारत के पांचाल राज्य की पूरी कहानी, द्रौपदी के पिता राजा द्रौपद का आंवला रामनगर में बना किला, जैन मंदिर, बरेली की प्रसिद्धि स्थलों से जुड़ी कहानियां, आजादी की क्रांति में शहीद हुए शहीदों के बलिदान का वर्णन किया गया है.
प्रतिदिन चार शोपुरानी जिला जेल में लाइट एंड साउंड शो को ऑपरेट करने वाले बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के दशरथ सिंह बताते है कि 7 दिसंबर को बरेली आये मुख्यमंत्री मंहत योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोकार्पण के बाद से प्रतिदिन शाम को 6 बजे के बाद यहां 4 शो दिखाए जा रहे है. प्रत्येक शो का समय 30 मिनट का रखा गया है. जिसमें 200 लोगों की बैठने की व्यवस्था है. अभी बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के द्वारा टिकट शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. जिसके चलते अभी प्रतिदिन निशुल्क लाइट एंड साउंड शो दर्शकों को दिखाए जा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly Big News, Bareilly newsFIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 19:33 IST
Source link